Aaliya Shared Nawazuddin Siddiqui Video: नवाजुद्दीन सिद्दीकी और आलिया सिद्दीकी एक दूसरे से अलग हो गए हैं. जल्द ही दोनों का तलाक होने वाला है. वहीं इस बीच जहां आलिया अपने प्रोजेक्ट्स में बिजी थीं तो वहीं नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपने बच्चों के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे थे और उनका ख्याल रख रहे थे. विवादों के बाद नवाजुद्दीन से अलग हो चुकीं आलिया ने अब एक्टर की तारीफ करते हुए एक खूबसूरत वीडियो शेयर किया है. 


नवाजुद्दीन और आलिया अलग होने के बाद भी मिलकर अपने बच्चों शोरा और यानि की परवरिश कर रहे हैं. ऐसे में आलिया ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी एयरपोर्ट पर अपनी बेटी शोरा और यानी को गले लगाते और उनका माथा चूमते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो के साथ आलिया ने एक खूबसूरत कैप्शन भी लिखा है.






आलिया ने की नवाजुद्दीन की तारीफ
आलिया ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- 'अपने बच्चों के लिए एक पिता के बिना शर्त प्यार के इस खूबसूरत पल को कैद कर लिया. उन सभी को एक-दूसरे से जुड़ते हुए देखकर बहुत खुशी हुई, यूनिवर्स के लिए बहुत ग्रैटिट्यूड महसूस हो रहा है कि नवाज ने हमारे बच्चों के साथ पूरे दो महीने बिताए और उन्हें इतना प्यार और पूरा महसूस कराया.'


लाइफ में मूव ऑन कर चुकी हैं आलिया
बता दें कि आलिया ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी पर उन्हें खाना न देने और उनकी बुनियादी ज़रूरतें पूरी न करने का आरोप लगाया था. इसके अलावा आलिया ने एक्टर पर उनके दूसरे बच्चे को भी अस्वीकार करने का भी आरोप लगाया था. उसके बाद वे दुबई चली गई थीं और फिर उन्होंने खुले तौर पर इस बात का ऐलान किया था कि अब उन्हें एक नया पार्टनर मिल गया है. हालांकि बाद में उन्होंने ये पोस्ट डिलीट कर दी थी.


ये भी पढ़ें: Jawan Song: शाहरुख खान की फिल्म के गाने 'दिल तेरे संग जोड़ियां' का क्लिप लीक, नयनतारा के साथ रोमांस करते दिखे किंग खान