WATCH: 'आ गया हीरो' के गाने 'माहिया' में अपने डांस से गोविंदा ने दिला दी है पुराने दिनों की याद
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क | 01 Mar 2017 12:44 PM (IST)
नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा की अपकमिंग फिल्म आ गया हीरो का नया गाना रिलीज हो गया है जिसमें उनका वही पुराना अंदाज देखऩे को मिला है. दिलचस्प ये है कि इस गाने के बोल खुद गोविंदा ने लिखे हैं और इसे आवाज अहान ने दी है. गोविंदा की ये फिल्म तीन मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. यहां देखिए-