नई दिल्ली: ऑस्कर विजेता संगीतकार और गायक एआर रहमान पर भी फिल्म 'बाहुबली 2' का खुमार सिर चढ़ कर बोल रहा है. रहमान ने अपने ताजा फेसबुक पोस्ट में लिखा, ''अभी बाहुबली-2 देखा..मुझे उम्मीद है यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 2000 करोड़ पार कर जाएगी. आपलोगों ने दुनिया को साउथ इंडियन सिनेमा को एक नई पहचान दी है.''


 


फिल्म आलोचक तरण आदर्श के मुताबिक प्रभास अभिनित फिल्म बाहुबली-2 के हिंदी वर्जन ने रिलीज के तीसरे दिन 100 करोड़ का आंकड़ां पार कर लिया था. इतना ही नहीं रिलीज के 24वें दिन तक बाहुबली-2 ने धमाकेदार कमाई की. 24वें दिन फिल्म के हिंदी वर्जन ने 475 करोड़ का आंकड़ा पर कर लिया.


आपको बता दें कि फिल्म बाहुबली-2 ने दुनियाभर में अब तक 1500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. इतना ही नहीं फिल्म की कमाई अब भी जारी है.


वर्ल्डवाइड करीब 9000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है ‘बाहुबली 2’


गौरतलब है कि ये फिल्म वर्ल्डवाइड करीब 9000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है और ये फिल्म मूल रूप से तेलुगू में बनी है और हिंदी सहित 6 भाषाओं में रिलीज हुई है.


‘बाहुबली 2’ के इन डायलॉग्स पर सिनेमाहॉल में बज रही है खूब तालियां
जानें- किसी एक्टर ने ‘बाहुबली’ को हिंदी में दी है अपनी दमदार आवाज


इस फिल्म में प्रभास, राणा दग्गुबत्ती, अनुष्का शेट्टी, राम्या कृष्णन,  नासिर और सत्यराज मुख्य भूमिका में हैं. ये फिल्म बहुत ही भव्य है और इसकी कहानी बहुत ही रफ्तार के साथ आगे बढ़ती है. समीक्षकों ने इस फिल्म को रेटिंग तो अच्छी दी है और दर्शक भी इसे खूब सराह रहे हैं.