A R Rahman On Gandhi Godse Ek Yudh Row: हिंदी सिनेमा के मशहूर डायरेक्टर राज कुमार संतोषी की फिल्म 'गांधी गोडसे एक युद्ध' आज यानी 26 जनवरी को रिलीज हो रही है. लेकिन 'गांधी गोडसे एक युद्ध' (Gandhi Godse Ek Yudh) की रिलीज से पहले नया विवाद खड़ा हो गया है. 'गांधी गोडसे एक युद्ध' को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बवाल देखा जा रहा है. आलोचकों के मुताबिक फिल्म में महात्मा गांधी की तुलना में उनके हत्यारे नाथूराम गोडसे को ज्यादा महत्व दिया गया है. ऐसे में अब इस मामले को लेकर सिंगर एआर रहमान (A R Rahman) ने अपनी राय रखी है. 


'गांधी गोडसे एक युद्ध' विवाद पर बोले ए आर रहमान


ऑस्कर विनर म्यूजिशन एआर रहमान 'गांधी गोडसे एक युद्ध' फिल्म के म्यूजिक कंपोजर हैं. ऐसे में डायरेक्टर राजकुमार संतोषी की इस फिल्म पर छिड़े विवाद पर रहमान की प्रतिक्रिया तो बनती थी. समाचार एजेंसी पीटीआई की खबर के मुताबिक 'गांधी गोडसे एक युद्ध' के विवाद को लेकर एआर रहमान ने राजकुमार संतोषी को सपोर्ट किया है.


रहमान ने बताया है कि- 'उन्होंने अभी फिल्म नहीं देखी है और उन लोगों ने ये मान लिया है कि ट्रेलर किसी एक का पक्ष ले रहा है. मौजूदा समय में लोगों ने फिल्म निर्माताओं पर भरोसा करना बंद कर दिया है. दुर्भाग्य से राज कुमार संतोषी इसके शिकार हुए हैं.' बता दें कि ए आर रहमान ने ये बयान 'गांधी गोडसे एक युद्ध' (Gandhi Godse Ek Yudh) का विरोध करने वाले लोगों को लेकर दिया है. 


राजकुमार संतोषी ने सुरक्षा की मांग


'गांधी गोडसे एक युद्ध' (Gandhi Godse Ek Yudh) के बढ़ते विरोध के बीच राजकुमार संतोषी (Rajkumar Santoshi) ने मुंबई पुलिस को अपनी और परिवार की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए पत्र लिखा है. संतोषी के मुताबिक- 'मेरी फिल्म पर हो रहे विवाद को लेकर लोग मुझे धमकियां दे रहे हैं. लेकिन में उनसे डरने वाला नहीं हूं. महात्मा गांधी और नाथूराम गोडसे दोनों निडर थे तो ऐसे दो निडर शख्स की कहानी को दिखाने वाला में कैसे डर सकता हूं, लेकिन मेरे करीबियों का मानना है कि ये गंभीर मुद्दा है. इस लिए मैंने पुलिस को लेटर लिखा है.' 


Pathaan Box Office Collection Day 1: 'पठान' ने बॉक्स ऑफिस पर बिगाड़ा मौसम, ओपनिंग डे पर शाहरुख खान की फिल्म ने की रिकॉर्डतोड़ कमाई