83 Movie Premiere: 1983 में भारत के पहले क्रिकेट वर्ल्ड कप जीत पर बनी फिल्म '83' (83 Movie) इसी शुक्रवार को देशभर के तमाम सिनेमाघरों मे रिलीज होने जा रही है. रिलीज किये जाने से दो दिन पहले कबीर खान (Kabir Khan) निर्देशित इस फिल्म का भव्य प्रीमियर मुम्बई के एक मल्टीप्लेक्स किया गया है. उल्लेखनीय है कि इस भव्य प्रीमियर को 1983 में वर्ल्ड कप जीत के हीरो रहे कपिल देव (World Cup Hero Kapil Dev) और फिल्म '83' (83 Movie) में कपिल देव का रोल निभा रहे रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने पूरे जोशो-खरोश के साथ होस्ट किया.

 

इससे पहले, खुद रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने कपिल देव (Kapil Dev) का रेड कार्पेट पर स्वागत बड़ी ही गर्मजोशी के साथ किया. इस मौके पर रणवीर सिंह कभी कपिल देव को गले लगाते दिखे तो कभी उनके गालों को चूमते हुए. रेड कार्पेट पर असली और फिल्मी क्रिकेट हीरो के मिलन‌ का ये सिलसिला बड़ी देर तक चला. बाद में दोनों ने मिलकर खास स्क्रीनिंग में आने वाले तमाम मेहमानों का स्वागत का जिम्मा उठाया, तो बीच-बीच में मेहमानों की आवभगत में कबीर खान (Kabir Khan) ने भी उनका साथ दिया.



 

फिल्म के भव्य प्रीमियर के मौके पर 1983 की विजेता टीम के तमाम खिलाड़ी - संदीप पाटिल (Sandeep Patil), कृष्णामचारी श्रीकांत (Krishnamachari Srikkanth), मदनलाल, बलविंदर संधू (Balvinder Singh Sandhu), दिलीप वेंगसरकर (Dilip Vengsarkar), सुनील वाल्सन (Sunil Valson), सैयद किरमानी (Syed Kirmani), कीर्ति आजाद (Kirti Azad), रोजर बिन्नी (Roger Binny), रवि शास्त्री (Ravi Shastri) , सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar), मोहिंदर अमरनाथ अपनी-अपनी पत्नियों और परिवार के सदस्यों के साथ खास मेहमान बन कर पहुंचे थे. रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के साथ खुद कपिल देव (Kapil Dev) ने ताली बजाकर सभी खिलाड़ियों का रेड कार्पेट पर स्वागत किया और सभी के साथ खूब तस्वीरें खिंचवाई. विजेता टीम के मैनेजर रहे पीआर मान सिंह अपनी पत्नी के साथ नजर आए तो पर्दे पर उनकी भूमिका निभाने वाले पंकज त्रिपाठी अपने पूरे परिवार के साथ फिल्म का लुत्फ उठाने आए थे.



 

जहां असली टीम के सभी खिलाड़ी प्रीमियर के मौके पर पूरे उत्साह के साथ पहुंचे थे तो वहीं '83' में वर्ल्ड कप के सभी असली हीरो का रोल निभाने वाले तमाम एक्टर्स भी एक-एक कर रेड कार्पेट पर पहुंचे. इस मौके पर सभी का जोश देखते ही बन रहा था. उल्लेखनीय है कि रणवीर सिंह का उत्साह रेड कार्पेट पर आने हरेक एक्टर के जोश को कई गुना बढ़ा रहा था. रणवीर सिंह (Ranveer Singh) कभी अपने को-एक्टर्स के छोटे-छोटे समूह के साथ तस्वीरें खिंचवाते तो कभी पूरी टीम के साथ वहां बज रहे '83' (83 Movie) के फिल्मी गाने की धुन पर ग्रुप फोटो में मग्न हो जाते. 



 

रणवीर सिंह (Ranveer Singh) को जल्द ही रेड कार्पेट पर अपनी पत्नी दीपिका पादुकोण को भी ग्रीट करने का मौका मिला. दीपिका के साथ उनकी मां उज्ज्वला पादुकोण, पिता प्रकाश पादुकोण (Prakash Padukone) और बहन अनीशा पादुकोण (Anisha Padukone) भी रेड कार्पेट की शान बढ़ाते नजर आए. रणवीर ने दीपिका के परिवार को होस्ट करने के बाद प्रीमियर में पहुंचे अपने पिता जगजीत सिंह भावनानी, अंजू भावनानी और बहन रितिका भावनानी का भी  स्वागत किया.



 

'83' की इस स्क्रिनिंग में बॉलीवुड के भी अन्य सितारों ने भी अपनी हाजिरी लगाई. प्रीमियर में आलिया भट्ट (Alia Bhatt) अपनी अगली फिल्म 'बह्मास्त्र' के निर्देशक अयान मुखर्जी (Ayan Mukerji) के साथ पहुंचीं, तो वहीं हुमा कुरैशी अपने माता-पिता के साथ स्क्रीनिंग में आईं थीं. आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) अपनी पत्नी ताहिरा कश्यप (Tahira Kashyap) के साथ, अरशद वारसी पत्नी मारिया गोरेट्टी के साथ फिल्म का लुत्फ उठाने आए थे. वहीं जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor), करण जौहर (Karan Johar), रोहित शेट्टी (Rohit Shetty), वाणी कपूर (Vaani Kapoor), रिचा चड्ढा, स्वरा भास्कर, नोरा फतेही (Nora Fatehi), विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi), शरवरी वाघ अकेले अकेले ही फिल्म देखने और '83' की पूरी टीम को बधाई देने पहुंचे थे.



 

बोर्ड ऑफ क्रिकेट कंट्रोल इन इंडिया (बीसीसीआई) के सेक्रेटरी जय शाह अपनी पत्नी के साथ '83' की टीम को शुभकामनाएं देने पहुंचे तो इन दोनों खास मेहमानों की अगवानी रणवीर सिंह और कबीर खान दोनों ने मिलकर की.