71st National Film Awards Highlights: शाहरुख खान और रानी मुखर्जी को मिला पहला नेशनल अवार्ड, मोहनलाल दादा साहेब फाल्के से सम्मानित
71st National Film Awards Highlights: आज दिल्ली के विज्ञान भवन में नेशनल अवॉर्ड सेरेमनी शुरू हो चुकी है. इस दौरान शाहरुख खान से लेकर रानी चटर्जी और विक्रांत मैसी तक नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया है.
दिल्ली के विज्ञान भवन में आज शाम 4 बजे से नेशनल अवॉर्ड सेरेमनी शुरू हुई थी. राष्ट्रपति पुरस्कार पाने वाले कलाकारों को सम्मानित किया. ये अवॉर्ड साल 2023 में रिलीज...More
दिल्ली के विज्ञान भवन में आज शाम 4 बजे से नेशनल अवॉर्ड सेरेमनी शुरू हुई थी. राष्ट्रपति पुरस्कार पाने वाले कलाकारों को सम्मानित किया. ये अवॉर्ड साल 2023 में रिलीज हुईं फिल्मों के आधार पर दिए गए. शाहरुख खान से लेकर विक्रांत मैसी, रानी मुखर्जी तक कई कलाकारों को इस सर्वश्रेष्ठ सम्मान से नवाजा गया. वहीं मोहनलाल दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से नवाजे गए हैं. इस साल के नेशनल अवॉर्ड विनर्स की अनाउंसमेंट 1 अगस्त को की गई थी. अब 23 सितंबर को ये अवॉर्ड दिए जा रहे हैं. बॉलीवुड से लेकर साउथ तक कई सितारों को अवॉर्ड मिलेगा. मलयालम एक्टर मोहनलाल को दादा साहब फाल्के से सम्मानित किया गया. आइए आपको विनर्स की पूरी लिस्ट बताते हैं.नेशनल अवॉर्ड विनर्स की लिस्टबेस्ट एक्टर- शाहरुख खान (जवान) और विक्रांत मैसी (12th Fail)बेस्ट एक्ट्रेस- रानी मुखर्जी (मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे)बेस्ट डायरेक्टर- सुदीप्तो सेन (द केरला स्टोरी)बेस्ट फीचर फिल्म- 12th Failबेस्ट स्टंट कोरियोग्राफ - हनुमान (तेलुगु)बेस्ट फिल्म इन एनिमेशन- हनुमान (तेलुगु)बेस्ट होलसम एंटरटेनमेंट यानी एंटरटेन करने वाली सबसे पॉपुलर फिल्म- (रॉकी और रानी की प्रेम कहानी)बेस्ट कोरियोग्राफी- रॉकी और रानी की प्रेम कहानी (ढिंढोरा गाने के लिए)बेस्ट एक्टर इन सपोर्टिंग रोल- विजयराघवन (पूक्कालाम), मुथुपेट्टई सोमू भास्कर (पार्किंग)बेस्ट एक्ट्रेस इन सपोर्टिंग रोल- उर्वशी (उल्लोझुक्कू), जानकी बोदीवाला (वश)बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर- पीवीएम एस रोहित (बेबी)बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर- शिल्पा राव (जवान के गाने चलेया के लिए)बेस्ट सिनेमैटोग्राफी- द केरला स्टोरीबेस्ट डायलॉग राइटर- सिर्फ एक बंदा काफी हैबेस्ट मेकअप - सैम बहादुरबेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन ऑफ बैकग्राउंड स्कोर- एनिमलबेस्ट साउंड डिजाइन - एनिमलबेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन - वाथीबेस्ट फिल्म फॉर प्रमोटिंग नेशनल, सोशल एंड एनवायरमेंटल इश्यूज- सैम बहादुरबेस्ट स्क्रीनप्ले- बेबी (तेलुगु), पार्किंग (तमिल)बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन- 2018- एवरीवन इज अ हीरो (मलयालम)बेस्ट लिरिक्स- बलगाम (तेलुगु)अलग-अलग भाषाओं की बेस्ट फिल्मों का नेशनल अवॉर्ड किसे मिलाबेस्ट तमिल फिल्म- पार्किंगबेस्ट तेलुगु फिल्म- भगवंत केसरीबेस्ट मराठी फिल्म- श्यामची आईबेस्ट मलयालम फिल्म- उल्लोझुक्कूबेस्ट हिंदी फिल्म- कटहलबेस्ट गुजराती फिल्म- वशबेस्ट बंगाली फिल्म- डीप फ्रिज
National Film Awards: गौरी खान ने रानी और करण को दी बधाई
गौरी खान ने शाहरुख खान के साथ-साथ अपने दोस्तों करण जौहर और रानी मुखर्जी को नेशनल अवॉर्ड जीतने पर विश किया है. गौरी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर लिखा- 'मेरे तीनों पसंदीदा कलाकारों के लिए आज का दिन बहुत खास है. नेशनल अवॉर्ड पाना कितना सम्मान की बात है! आज आप सभी की कड़ी मेहनत का फल है! इंस्पायर करते रहिए.'
शाहरुख खान के नेशनल अवॉर्ड जीतने पर सुहाना खान खान काफी प्राउड फील कर रही हैं. उन्होंने पिता के लिए इंस्टाग्राम पर लिखा- 'आप हमेशा कहते थे कि आप कभी सिल्वर नहीं जीतते, सिर्फ गोल्ड हारते हैं, लेकिन ये सिल्वर तो गोल्ड है. आपको प्रतिष्ठित नेशनल अवॉर्ड लेते देखकर हमारा दिल बहुत खुश है. बधाई हो पापा, वी लव यू.'
शाहरुख खान के नेशनल अवॉर्ड जीतने पर सुहाना खान खान काफी प्राउड फील कर रही हैं. उन्होंने पिता के लिए इंस्टाग्राम पर लिखा- 'आप हमेशा कहते थे कि आप कभी सिल्वर नहीं जीतते, सिर्फ गोल्ड हारते हैं, लेकिन ये सिल्वर तो गोल्ड है. आपको प्रतिष्ठित नेशनल अवॉर्ड लेते देखकर हमारा दिल बहुत खुश है. बधाई हो पापा, वी लव यू.'
National Film Awards: खुशी से फूले नहीं समा रहे करण जौहर
करण जौहर की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी को कई कैटेगिरीज में अवॉर्ड मिले हैं. ऐसे में करण ने धर्मा प्रोडक्शन के इंस्टाग्राम पर इमोशनल पोस्ट शेयर किया है. इसमें लिखा है- 'प्यार है, तो सब है. रॉकी और रानी की प्रेम कहानी ने 71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड में बेस्ट पॉपुलर एंटरटेनर फिल्म और ढिंढोरा बाजे रे के लिए बेस्ट कोरियोग्राफी का अवॉर्ड जीता. आपने जो प्यार बरसाया है और जो आप हमें देते आ रहे हैं, उसके लिए शुक्रिया, हम वाकई सम्मानित महसूस कर रहे हैं.'
National Award 2025: विक्रांत मैसी को मिला नेशनल अवॉर्ड
शाहरुख खान की तरह विक्रांत मैसी को भी बेस्ट एक्टर कैटेगिरी में नेशनल अवॉर्ड मिला है. उन्हें फिल्म '12th फेल' के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.
National Film Awards lIve: शिल्पा राव हुईं अवॉर्ड से सम्मानित
शिल्पा राव को नेशनल फिल्म अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. उन्हें फिल्म 'जवान' के गाने 'चलेया' के लिए बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर कैटेगिरी में अवॉर्ड दिया गया.
National Awards 2025: 'कटहल' और 'वश' को मिला अवॉर्ड
सान्या मल्होत्रा स्टारर फिल्म 'कटहल' के लिए डायरेक्टर यशोवर्धन मिश्रा को नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया. बेस्ट गुजराती फिल्म कैटेगिरी में 'वश' को नेशनल अवॉर्ड दिया गया.
National Film Awards 2025: विक्रांत मैसी और जानकी बोड़ीवाला अवॉर्ड लेने पहुंचे
विक्रांत मैसी फिल्म 12th फेल के लिए नेशनल फिल्म अवॉर्ड लेने पहुंच चुके हैं. एक्ट्रेस जानकी बोड़ीवाला फिल्म 'वश' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड लेने के लिए देसी लुक में पहुंचीं.
National Film Awards: सूट-बूट में अवॉर्ड लेने पहुंचे शाहरुख खान
शाहरुख खान अपना पहला नेशनल अवॉर्ड हासिल करने विज्ञान भवन (नई दिल्ली) पहुंच चुके हैं. इस दौरान वो ब्लैक कलर का सूट पहने और आंखों पर चश्मा लगाएड डैशिंग लुक में नजर आए.
Ekta Kapoor On Kathal Wins National Award: 'आज सम्मान का दिन है'
सान्या मल्होत्रा स्टारर फिल्म कटहल ने बेस्ट हिंदी फीचर फिल्म कैटेगिरी में नेशनल अवॉर्ड जीता है. फिल्म की प्रोड्यूसर एकता कपूर ने अवॉर्ड जीतने को लेकर डीडी नेशनल से कहा- 'हमारी फिल्म कटहल को आज नेशनल अवॉर्ड मिल रहा है, हमें बहुत अच्छा लग रहा है.' एकता ने आगे कहा- 'आज हम तीनों प्रोड्यूसर्स (एकता, मोनिका और गुनीत) के लिए बहुत ऑनर का दिन है.'
National Award Winner: रानी चटर्जी को मिलेगा बेस्ट नेशनल अवॉर्ड
रानी मुखर्जी को फिल्म 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड दिया जाएगा. एक्ट्रेस अवॉर्ड लेने के लिए दिल्ली पहुंच चुकी हैं. उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर दिल्ली के लिए रवाना होते देखा गया था.
National Awards Updates: मोहनलाल को मिलेगा दादा साहब फाल्के अवॉर्ड
मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल को आज दादा साहब फाल्के अवॉर्ड से नवाजा जाएगा. सिनेमा में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू उन्हें सम्मानित करेंगी.
71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स सेरेमनी को DD न्यूज चैनल के यूट्यूब देख सकते हैं. इस यूट्यूब चैनल पर लाइव स्ट्रीम की जाएगी. साल 2023 की फिल्मों को अवॉर्ड दिया जाएगा. इस लिंक पर क्लिक करके देखिए अवॉर्ड सेरेमनी:
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान को अपने फिल्मी करियर में पहली बार नेशनल अवॉर्ड मिलने जा रहा है. उन्हें फिल्म जवान के लिए बेस्ट एक्टर अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा.