मुंबई: दिवंगत फिल्मकार कुंदन शाह द्वारा निर्देशित साल 1994 में आई रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'कभी हां कभी ना' को आज रिलीज़ हुए पूरे 26 साल हो गए. यह बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के करियर के शुरुआती दिनों की उन चुनिंदा फिल्मों से है, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया. फिल्म में शाहरुख की सह-कलाकार सुचित्रा कृष्णमूर्ति इस खास दिन पर फिल्म से जुड़ी बातों को याद कर बेहद भावुक हो गईं.


सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने ट्वीट किया, "मैंने अपनी जिंदगी में बेहद कम फिल्में की हैं. इस फिल्म का हिस्सा बनकर मैं धन्य हूं-यह सही वक्त पर हुई एक सही चीज थी और आज इतने सालों बाद भी लोग मुझे आना के नाम से जानते हैं. हंसते हुए चेहरे के साथ हंसती हुईं आंखें."






फैंस ने भी इस दिन फिल्म के 26 साल पूरे होने का जश्न मनाया कई सोशल मीडिया यूज़र्स ने सुचित्रा और शाहरुख की पुरानी तस्वीर साझा की जिसमें ये जोड़ी सुचित्रा की बेटी कावेरी कपूर संग पोज देती नजर आ रही है.







90 के दशक में आई इस मशहूर फिल्म में नसीरुद्दीन शाह, सतीश शाह, आशुतोष गोवारीकर, रवि बासवानी और गोगा कपूर जैसे कलाकार भी मजेदार किरदारों में थे.