नई दिल्ली: बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान को बच्चों से खूब लगाव है. कई मौके पर सलमान अपने नन्हें फैंस के साथ वक्त गुज़ारते नज़र आते हैं. इन दिनों भी सोशल मीडिया पर एक वीडिया वायरल हो रहा है, जिसमें सलमान खान अपनी एक नन्हीं सी फैन के साथ तस्वीर खिंचवाते नज़र आ रहे हैं.

इंटरनेट पर वायरल हो रहे वीडियो में सलमान खान एक प्यारी सी बच्ची के साथ दिखाई दे रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि ये वीडियो सलमान खान की अपकमिंग फिल्म 'राधे' के सेट का है. नन्हीं फैन सलमान से मिलने उनकी फिल्म के सेट पर पहुंची थी. इस दौरान सलमान ने उन्हेंन निराश नहीं किया.

 

वीडियो में सलमान टी-शर्ट और जींस में नज़र आ रहे हैं, जबकि उनकी नन्हीं फैन और क्यूट सी फैन गुलाबी रंग की टी-शर्ट और ब्लू जींस में दिखाई दे रही हैं. मुलाकात के दौरान सलमान अपनी फैन को किस करते भी नज़र आ रहे हैं.

आपको बता दें कि सलमान खान इन दिनों फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वानटेड भाई' की शूटिंग में बिज़ी हैं. इस फिल्म का निर्देशन मशहूर कोरियोग्राफर और निर्देशक प्रभुदेवा कर रहे हैं. फिल्म में सलमान के अलावा दिशा पाटनी, रणदीप हूडा और जैकी श्रॉफ भी नज़र आएंगे. ये फिल्म इसी साल ईद पर बड़े परदे पर दस्तक देगी.