थिएटर में फिल्में देखने से ज्यादा अब दर्शकों की पहली पसंद बन चुका है ओटीटी प्लेटफॉर्म. लेकिन बदलते दौर के साथ ओटीटी भी खूब खर्चीला होता जा रहा है. ऐसे में रोजाना फिल्में देखने वाले दर्शकों के लिए सब्सक्रिप्शन लेना अनिवार्य सा होता नजर आ रहा है. लेकिन अगर आपको बिना सब्सक्रिप्शन के शानदार मूवी देखनी है तो कुछ मजेदार फिल्मों की लिस्ट हम आपके लिए सजेस्ट कर सकते हैं, जिसमें आपको खूब मसाला देखने को मिलेगा. आप अभी तक लंबी-लंबी सीरीज तो देखते आए हैं लेकिन इस बार आप 20 मिनट की शॉर्ट फिल्म ट्राय कर सकते हैं. टाइम तो कम वसूल होगा ही साथ ही एंटरटेनमेंट का डोज भी खूब देखने को मिलेगा.

 

इतवार

आशा की एक किरण जगाती है हॉटस्टार पर रिलीज हुई शार्ट फिल्म. कुमुद मिश्रा स्टारर शॉर्ट फिल्म को देख आप एक लेसन सिख सकते हैं. 15 मिनट की फिल्म में आपको ऐसा सस्पेंस देखने को मिलेगा जो आपको हैरान कर देगा. इस फिल्म को आप बिना सब्सक्रिप्शन लिए डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं.


 

आदत

रोमांस से भरपूर है डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई फिल्म आदत. इस सीरीज में आपको एक कपल की 13 मिनट की स्टोरी देखने को मिलेगी. रिलेशनशिप में आई दिक्कतों को सामने रखती है ये फिल्म.




 

द गुड वाइफ

17 मिनट की इस शॉर्ट फिल्म में एक ऐसे पति पत्नी की स्टोरी दिखाई गई है, जिसे देखने के बाद आप हैरत में पड़ जाएंगे. इस कहानी में पति के अत्याचारों को सहती हुई पत्नी उसे तब तक पूजती है,जब तक उसे खुद से जुड़े राज की खबर नहीं लगती. कहानी काफी दिलचस्प है, गलती से भी इसे मिस मत कीजिएगा.