12th Fail Box Office Collection Day 11: विक्रांत मैसी और मेधा शंकर स्टारर ‘12वीं फेल’ अपनी इंस्पायरिंग स्टोरी से दर्शकों का दिल जीत रही है. इस फ़िल्म ने 1.11 करोड़ रुपये के कलेक्शन के साथ ओपनिंग की थी और इसके बाद वर्ड ऑफ़ माउथ ने फ़िल्म के कलेक्शन में इजाफा करने में काफी मदद की. ये फिल्म रिलीज के दूसरे हफ्ते में भी करोड़ों में कारोबार कर रही है. वहीं ‘12वीं फेल’ के साथ सिनेमाघरों में रिलीज हुई कंगना रनौत की तेजस पाई-पाई के लिए तरस रही है. जहां तेजस 11 दिन बाद भी 6 करोड़ का कलेक्शन नहीं कर पाई है वहीं ‘12वीं फेल’ की कमाई 20 करोड़ के पार हो गई है. चलिए यहां जानते हैं ‘12वीं फेल’ ने रिलीज के 11वें दिन यानी सेकंड मंडे को कितनी कमाई की है?


‘12वीं फेल’ ने रिलीज के 11वें दिन कितना कलेक्शन किया है?
‘12वीं फेल’ को दर्शकों से भरपूर प्यार मिला है. इसी के साथ इस फिल्म ने दबाकर कमाई भी की. विक्रांस मैसी स्टारर ये फिल्म अब अपनी रिलीज के  दूसरे हफ्ते में भी बॉक्स ऑफिस पर मजबूत पकड़ बनाने में कामयाब रही है. फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म ने पहले हफ्ते में 13 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया.  दूसरे हफ्ते की शुरुआत में यानी सेकंड फ्राइडे, रिलीज के 8वें दिन फिल्म ने 1.76 करोड़ रुपये कमाए. वहीं 9वें दिन, दूसरे शनिवार को फिल्म के कलेक्शन में तेजी आई और इसने 3.42 करोड़ रुपयों का बिजनेस किया. 10वें दिन यानी दूसरे संडे को  भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच क्रिकेट मैच के बावजूद, फिल्म ने 3.33 करोड़ का नेट कलेक्शन किया. वहीं अब फिल्म की रिलीज के 11वें दिन यानी सेकंड मंडे की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं.



  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘12वीं फेल’ ने रिलीज के 11वें दिन 1.45 करोड़ का कारोबार किया है.

  • इसके बाद ‘12वीं फेल’ की 11 दिनों की कुल कमाई अब 23.00 करोड़ रुपये हो गई है.


30 करोड़ का आंकड़ा पार करने की ओर बढ़ रही ‘12वीं फेल’
‘12वीं फेल’ ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा-खासा कलेक्शन कर लिया है. ये फिल्म बिना किसी शोर-शराबे के सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और तब से हर दिन इसके कलेक्शन में इजाफा हुआ है. ये फिल्म अब 23 करोड़ कमा चुकी है और बड़ी ही तेजी से 30 करोड़ का आंकड़ा पार करने की ओर बढ़ रही है. उम्मीद है कि इस हफ्ते फिल्म से आंकड़ा पार कर लेगी. फिलहाल हर किसी की निगाह ‘12वीं फेल’ के बॉक्स ऑफिस के हैरान कर देने वाले नंबर्स पर टिकी हुई है.


ये भी पढ़ें: -Leo Box Office Collection Day 19: तीसरे मंडे भी विजय की Leo ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, 330 करोड़ के हुई पार, जानें-19वें दिन का कलेक्शन