बॉक्स ऑफिस पर 14 नवंबर का रिलीज हुई अजय देवगन की फिल्म 'दे दे प्यार दे 2' को 21 नवंबर से कड़ी टक्कर मिलनी शुरू हो गई है. आज दो फिल्में पहली '120 बहादुर' और दूसरी 'मस्ती 4' रिलीज हुई हैं.

Continues below advertisement

बात करें फरहान अख्तर की '120 बहादुर' की तो ये 1962 के भारत-चीन युद्ध पर आधारित है. तब रेजांग ला में हमारे 120 जवान चीन के 3000 सैनिकों से भिड़ गए थे और पूरी जंग का रुख बदलकर रख दिया था. सच्ची घटना पर आधारित ये फिल्म ओपनिंग डे पर कितनी कमाई कर रही है? जान लेते हैं.

'120 बहादुर' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

Continues below advertisement

रजनीश घई के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने सैक्निल्क के मुताबिक ओपनिंग डे पर 10:05 बजे तक 2.16 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है. सैक्निल्क पर उपलब्ध ये आंकड़े अभी शुरुआती हैं. इनमें बदलाव हो सकता है.

'120 बहादुर' क्या दे पा रही है 'दे दे प्यार दे 2' को टक्कर?

एक हफ्ते से बॉक्स ऑफिस पर मौजूद अजय देवगन की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म और '120 बहादुर' के बीच आपस में टक्कर चल रही है. अजय देवगन की फिल्म ने अभी तक 2.2 करोड़ कमा लिए हैं और फरहान की फिल्म भी आसपास की कमाई कर रही है. फाइनल डेटा आने के बाद पता चलेगा कि कौन किस पर भारी पड़ा है.

'120 बहादुर' के बारे में

भारत-चीन युद्ध के दौरान 120 बहादुर जवानों की बहादुरी दिखाती सच्ची घटना पर बेस्ड इस फिल्म को रजनीश घई ने डायरेक्ट किया है और फरहान अख्तर लीड रोल प्ले कर रहे हैं. एबीपी न्यूज ने अपने रिव्यू में फिल्म को 3 स्टार देते हुए बताया है कि फिल्म का डायरेक्शन और अच्छा हो सकता था. 

रिव्यू में साथ ही ये भी बताया गया है कि अगर आपको इस असली घटना के बारे में जानना है तो फिल्म जरूर देख सकते हैं लेकिन इन बहादुरों पर और अच्छी फिल्म बनाई जा सकती थी.