मुम्बई : नेपोटिज़्म को लेकर हुई डिबेट के चलते पिछले दो साल में करण जौहर को काफ़ी‌ आलोचनाएं झेलनी पड़ी हैं और करण जौहर को बार-बार इसपर सफ़ाई भी देनी पड़ी‌‌. चिढ़कर करण जौहर ने एक बार तो यहां तक कह दिया था ये उनकी मर्ज़ी है कि वो अपनी‌ फिल्मों में किसे लें‌ और किसे न लें.


सोमवार को श्रीदेवी और बोनी कपूर की बेटी जाह्नवी कपूर और शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर स्टारर 'धड़क' के ट्रेलर लॉन्च पर करण जौहर ने एक बार फिर से नेपोटिज्म पर बात की, मगर इनडायरेक्टली और वो भी इसपर पूछे गये सीधे सवाल के बगैर.

'धड़क' के ट्रेलर लॉन्च पर करण जौहर से सवाल पूछा गया था कि स्टार किड्स को लॉन्च करते हुए वो क्या सोचते हैंं? इसपर करण जौहर ने कहा, "मैं चाहता हूं कि ये (स्टार किड्स) अपने नामों से भी आगे निकल जाएं और अपनी पहचान खुद बनायें. ये हमारी भी जिम्मेदारी है और खु्द उनकी भी."



करण जौहर ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, "आजकल नामों को लेकर काफी डिबेट हो रही है, मगर लोग इस बात को भूल जाते हैं कि इन नामों के पीछे भी काम करने का जुनून और कड़ी मेहनत होती है." नेपोटिज्म शब्द का इस्तेमाल किये बगैर करण जौहर ने कहा, "एक शब्द है, जो पिछले दो साल से चला आ रहा है. मैं इस लफ्ज का इस्तेमाल भी नहीं करना चाहूंगा क्योंकि अगर मैंने ऐसा किया, तो मैं फिर से उसी कॉन्सेप्ट को प्रमोट करूंगा. मैं सिर्फ इतना कहना चाहूंगा कि लोग यहां अपने नामों की वजह से नहीं, बल्कि मेहनत की वजह से हैं‌."

करण जौहर ने जाह्नवी और ईशान की ओर इशारा करते हुए कहा, "कैमरा को फेस करना और मीडिया के सामने आना कोई आसान बात नहीं है. वो अभी बच्चे हैं, लेकिन हम उनपर लेबल लगा देते हैं." 'धड़क' बतौर एक्टर जहां जाह्नवी कपूर की पहली फिल्म होगी, वहीं ईशान खट्टर इससे पहले माजिद मजीदी की फिल्म 'बियॊन्ड द क्लाउड्स में नजर आ चुके हैं.‌ मगर ईशान ने 'धड़क' पहले साइन की थी और 'बियॊन्ड द क्लाउड्स' में काम करने के लिए करण जौहर से विशेष तौर पर इजाजत ली थी.

20 जुलाई को रिलीज होनेवाली 'धड़क' का निर्देशन शशांक खैतान ने किया है, जो करण जौहर के लिए इससे पहले 'हम्टी शर्मा की दुल्हनिया' और 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' जैसी हिट फिल्में बना चुके हैं.