मुंबई: निर्देशक राजकुमार हिरानी ने अपकमिंग फिल्म ‘संजू’ में काम कर रहीं अभिनेत्री दीया मिर्जा का पोस्टर जारी कर दिया है. संजय दत्त की बायोपिक में दीया उनकी पत्नी मान्यता दत्त का किरदार निभा रही हैं, जो अभिनेता के सबसे कठिन समय मे उनकी ढाल बनकर उनके साथ खड़ी थीं.


राजकुमार हिरानी 'संजू' के विभिन्न पोस्टर के जरिए अभिनेता के विभिन्न पहलुओं से दर्शकों को रू-ब-रू करवा रहे हैं, जिसे देखने के बाद अब हर कोई इस रोमांचक कहानी को बड़े पर्दे पर देखने को उत्सुक है.


 





इस फिल्म का लेखन और निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया है. संजय दत्त की बायोपिक में रणबीर कपूर उनकी भूमिका में दिखेंगे. इसके अलावा मनीषा कोइराला मां नरगिस दत्त, परेश रावल पिता सुनील दत्त, अनुष्का शर्मा पत्रकार, दिया मिर्जा पत्नी और सोनम कपूर प्रेमिका के किरदार में नज़र आएंगी.


फिल्म का टीज़र और ट्रेलर लोगों को बहुत पसंद आया है. कई बड़े सितारों से सजी ये मोस्ट अवेटेड फिल्म इसी महीने 29 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.


यहां देखें फिल्म का ट्रेलर..