Akshay Kumar Upcoming Movies: साल 2021 अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के लिए काफी खास रहा था. 2021 में अक्षय कुमार की फिल्में ‘सूर्यवंशी’ (Sooryavanshi), ‘बेलबॉटम’ (BellBottom) और ‘अतरंगी रे’ (Atrangi Re) रिलीज हुई थीं. आपको बता दें कि यह फिल्में ना सिर्फ दर्शकों को खासी पसंद आई बल्कि इन्होंने कमाई भी अच्छी खासी की है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, साल 2022 भी अक्षय कुमार के लिए सुपर बिजी रहने वाला है.


जी हां, अक्षय कुमार की फिल्म ‘राम सेतू’ (Ram Setu) की शूटिंग जहां अभी बाकी है, वहीं उनकी कई अन्य फिल्मों जैसे पृथ्वीराज (Prithiviraj), बच्चन पांडे (Bachchan Pandey), रक्षा बंधन (Raksha Bandhan) और मिशन सिन्ड्रेला (Mission Cindrella) आदि की शूटिंग पूरी हो चुकी है. 




 
फिल्म ‘पृथ्वीराज’ जो जल्द रिलीज भी कर दी जाएंगी. बहरहाल, इन सभी प्रोजेक्ट्स के अलावा भी अक्षय कुमार कई अन्य फिल्मों की शूटिंग शुरू करने वाले हैं. इसमें पहली फिल्म ‘सेल्फी’ (Selfiee) है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म सेल्फी मलयालम फिल्म ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License) का हिंदी रीमेक होगी. बताया जा रहा है कि अक्षय कुमार वेबसीरीज के जरिए भी ओटीटी प्लेटफार्म पर डेब्यू करने जा रहे हैं. इस सीरीज का नाम होगा ‘दी एंड’ (The End) जिसकी शूटिंग मार्च 2022 से शुरू होगी. 




 
यही नहीं, अक्षय कुमार देशभक्ति से ओतप्रोत फिल्म ‘गोरखा’ (Gorkha) की भी शूटिंग इस साल शुरू करेंगे. फिल्म मेजर जनरल इयान कार्डोजो (Major General Ian Cardozo) की बायोपिक होगी और अक्षय इसमें इयान कार्डोजो के किरदार में ही नजर आने वाले हैं. अक्षय कुमार की अगली फिल्म है, ‘बड़े मियां छोटे मियां’ (Bade Miyan Chote Miyan), इस फिल्म की शूटिंग इस साल के आखिर में शुरू होगी और मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म पूरे 300 करोड़ के बजट में बनकर तैयार होगी. फिल्म में अक्षय कुमार के साथ टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) मुख्य भूमिका में नजर आएंगे.


Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: टैलेंट में मिसेज रोशन सोढ़ी से कम नहीं हैं उनके रियल लाइफ पति, Akshay Kumar के साथ कर चुके हैं काम


Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: इन 5 एक्टर्स ने ठुकरा दिया था रोल, तब जाकर Dilip Joshi बने थे जेठालाल