कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इसका असर बॉलीवुड पर भी देखने को मिल रहा है, जिससे कई फिल्मों की रिलीज टल गई है. पहले अमिताभ बच्चन-इमरान हाशमी स्टारर फिल्म चेहरे की रिलीज के भी कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन कोरोना के चलते कई राज्यों में लॉकडाउन लगा दिया गया है और सिनेमाघरों को भी बंद कर दिया गया है. मौजूदा हालात को देखते हुए मेकर्स के सामने फिल्मों को ओटीटी पर रिलीज करवाने के लिए अलावा कोई दूसरा ऑप्शन नहीं है.


एक ऐसी ही फिल्म 'चेहरे' भी है. पहले चेहरे इस महीने रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोरोना को देखते हुए अभी रिलीज को टाल दिया गया है और मेकर्स ने इसे ओटीटी पर रिलीज करने से इनकार कर दिया है. बॉलीवुड प्रोड्यूसर-डिस्ट्रीब्यूटर आनंद पंडित ने बताया कि इस फिल्म का हमने 100 पर्सेंट दिया है और हम इसे सिनेमाघर में ही रिलीज करना चाहते हैं. फिल्म को थिएटर में रिलीज करना चुनौती से कम नहीं है, सिर्फ बिजनेस के कारण ही नहीं, बल्कि मार्केटिंग के नजरिए से भी.


फिल्म चेहरे में अमिताभ बच्चन, इमरान हाशमी, अनु कपूर, क्रिटल डीसूजा, दृष्टिमान चटर्जी, रिया चक्रवर्ती मुख्य भूमिका में है. फिल्म को मेकर्स 30 मार्च को रिलीज करने वाले थे, जिसे आगे बढ़ाकर 9 अप्रैल कर दिया गया है.






रिया चक्रवर्ती पर बात करते हुए आनंद पंडित ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा, 'मुझे उनका नाम इसमें शामिल करने का कोई मुख्य कारण नजर नहीं आता. वह फिल्म के आठ आर्टिस्ट में से एक हैं. हमने उन्हें बहुत पहले ही साइन कर लिया था और उन्होंने अपना हिस्सा अच्छे से पूरा कर लिया है. इसलिए, हम उन्हें अच्छा काम करने वालों में देखते हैं. मैं अपनी फिल्म के फायदे के लिए उनका अनुचित लाभ नहीं उठाना चाहता. इसलिए हमने फिल्म का दूसरा पोस्टर रिलीज किया जिसमें उनके नाम का जिक्र नहीं था. वह अपने जीवन में काफी उथल-पुथल से गुजर रही हैं, और हम और अधिक मुश्किलों को जोड़ना नहीं चाहते हैं. हमने उन्हें फिल्म में भी तभी लिया, जब वह सहज थीं.'


ये भी पढ़ें-


हरभजन सिंह के साथ क्यों रिश्ता छिपा रही थीं गीता बसरा, दूसरी प्रेग्नेंसी पर कही ये बात


टीवी एक्ट्रेस हिना खान के पिता की मौत, वीडियो शेयर कर फैन्स ने दी श्रद्धांजलि