Bollywood Divorce List: बॉलीवुड की चकाचौंध में एक्ट्रेस बनने का सपना लिए रोज हजारों लड़कियां मायानगरी में चली आती है. हजारों में से किसी एक का चमकना आसान बात नहीं. ऐसे में इतनी मशक्कत के बाद जब जिंदगी में शोहरत हाथ लगती है सोचिए तब दिल में प्यार की चिंगारी जाग उठे... तों क्या करें. बॉलीवुड में कई ऐसी एक्ट्रेसेस है जिन्होंने बेहद कम उम्र में शादी करने का फैसला किया लेकिन इनका ये प्यार ज्यादा वक्त तक टिक नहीं पाया और इनकी शादी का नतीजा रहा तलाक. इस लिस्ट में देखिए बॉलीवुड की वो एक्ट्रेसेस जिन्होंने शादी करने का बेहद कम उम्र में फैसला तो लिया लेकिन उस रिश्ते को निभाने में वो नाकामयाब साबित रहीं.


डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia)
राजेश खन्ना के चार्म में दीवानी हुई डिंपल ने अपना करियर साइड में रख, मात्र 16 साल की उम्र में शादी रचाई थी. उस दौरान राजेश खन्ना डिंपल से 15 साल बड़े थे.  लेकिन उम्र के फासले ने यहां दिक्कत खड़ी कर दी और दोनों अलग हो गए. लेकिन डिंपल राजेश खन्ना के अंतिम वक्त में उनके साथ खड़ी रहीं.



चित्रांगदा सिंह (Chitrangda Singh)
बॉलीवुड एक्ट्रेस चित्रांगदा ने भी 25 साल की उम्र में शादी कर ली थी. ज्योति रंधावा के प्यार में पड़ी चित्रांगदा का ये प्यार ज्यादा वक्त नहीं चला और साल 2014 में इनका तलाक हो गया.




सुजैन खान (Sussanne Khan)
ऋतिक रोशन का ये प्यार शादी के अंजाम तक पहुंचा. दोनों बॉलीवुड के क्यूटेस्ट कपल में से एक रहे, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ऋतिक के दिए धोखे ने इन दोनों के रिश्ते में दरार पैदा कर दी. शादी का फैसला इस कपल ने बेहद कम उम्र ले लिया था.




अमृता सिंह (Amrita Singh)
इस लिस्ट में अमृता का नाम इसलिए एड कर रहें है क्योंकि अमृता ने तो ठीक उम्र में शादी की लेकिन जिससे की वो उम्र में उनसे बेहद छोटे थे. सैफ अली खान शादी के दौरान 21 साल के थे. दोनों के दो बच्चे भी हैं. सारा अली खान और इब्राहिम अली खान लेकिन दोनों ने रोज के झगड़े से परेशान आकर तलाक लेने का फैसला किया था.




Salman Khan Bracelet: कलाई पर सालों से ये नीले रंग का ब्रेसलेट क्यों पहनते हैं सलमान खान? खुद खोला था चौंकाने वाला राज!


Ranveer Singh से Hrithik Roshan तक, बॉलीवुड ये टॉप स्टार्स किराए के घर के लिए हर महीने खर्च करते हैं लाखों रुपये