Ranveer Singh से Hrithik Roshan तक, बॉलीवुड ये टॉप स्टार्स किराए के घर के लिए हर महीने खर्च करते हैं लाखों रुपये
Hrithik Roshan: ऋतिक रोशन के पास पहले से ही मुंबई में जुहू-वर्सोवा लिंक रोड पर 2 शानदार अपार्टमेंट हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने अपने रहने के लिए 97.50 करोड़ का अपार्टमेंट खरीदा है जिसमें काम चल रहा है. फिल्हाल वह एक अपार्टमेंट में रह रहे हैं जिसे एक्टर ने साल 2020 में किराए पर लिया था. इस घर के लिए ऋतिक 8.25 लाख रुपये हर महीने किराया देते हैं.
Ranveer Singh: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रणवीर सिंह ने प्रभादेवी टावर्स में एक आलीशान अपार्टमेंट किराए पर लिया था. उनकी पत्नी दीपिका पादुकोण के पास उसी बिल्डिंग में 26 वीं मंजिल पर एक अपार्टमेंट है. रणवीर ने 3 साल के लिए ये अपार्टमेंट किराए पर लिया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पहले दो सालों के लिए रणवीर ने 7.25 लाख रुपये हर महीने किराया दिया. इसके बाद उन्होंने हर महीने 7.97 लाख रुपये किराया चुकाया.
Vicky Kaushal and Katrina Kaif: कैटरीना कैफ और विक्की कौशल शादी के बाद अपने घर में शिफ्ट हो गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विक्की ने अपार्टमेंट को पांच साल के लिए किराए पर लिया है. जिसके लिए वो हर महीने 8 लाख रुपये बतौर किराया देंगे.
Ayushmann Khurrana: आयुष्मान खुराना अपनी पत्नी, ताहिरा कश्यप और बच्चों, विराजवीर और वरुष्का के साथ मुंबई के अंधेरी में विंडसर ग्रांडे में एक किराए के घर में रहते हैं. इस घर का किराया 5.25 लाख रुपये है.
Jacqueline Fernandez: जैकलीन फर्नांडीज साल 2020 में प्रियंका चोपड़ा के जुहू अपार्टमेंट शिफ्ट हुई थीं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जैकलीन ने अपार्टमेंट की चौथी और पांचवीं मंजिल को तीन साल के लिए किराए पर लिया था, जिसके लिए वो हर महीने 6.78 लाख रुपये का किराया देती हैं.
Salman Khan: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान खान ने अपनी कंपनी, सलमान खान वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड के लिए एक डुप्लेक्स अपार्टमेंट किराए पर लिया है. इसके लिए सलमान को 8.25 लाख रुपये का किराया देना होता है.