Bollywood Highest Paid Actresses: बॉलीवुड अभिनेत्रियों की सैलरी फिल्म के हीरो के मुकाबले कम होती है, ऐसा हमेशा सुनने को मिला है. मगर, आज की तारीख में एक्ट्रेसेस ने अपने काम के दम पर यह साबित कर दिया है कि उन्हें फिल्में हिट कराने के लिए लीड एक्टर की जरूरत नहीं है. ऐसे में नजर डालते हैं उन एक्ट्रेसेस पर जो खुद अपने दम पर फिल्में चला कर मोटी रकम वसूलती हैं.
प्रियंका चोपड़ा
ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपड़ा भले ही पहले के मुकाबले बॉलीवुड में कम फिल्में करती हैं, लेकिन उनकी चमक आज भी बरकरार है. हिंदी सिनेमा में देसी गर्ल ने मैरी कॉम, बर्फी जैसी कई वुमन सेंट्रिक फिल्में दी हैं और आज के समय में वह एक फिल्म के 15 से 20 करोड़ रुपए चार्ज करती हैं.
दीपिका पादुकोणफिल्म ओम शांति ओम से शाहरुख खान के ऑपोजिट डेब्यू करने वाली दीपिका पादुकोण इस वक्त अपने करियर के उस मुकाम पर जहां हर कोई पहुंचना चाहता है. उन्होंने बीजाराव मस्तानी में 8 करोड़ चार्ज किए थे और इसके बाद उन्होंने एक फिल्म के 15 से 30 करोड़ रुपए फीस के तौर पर लेकर हर किसी को हैरान कर दिया.
कंगना रनौतबॉलीवुड की क्वीन कही जाने वाली कंगना रनौत पिछले कई सालों से बॉलीवुड में काम कर रही हैं. उनकी फिल्म 'क्वीन' और फिर 'तनु वेड्स मनु' ने उन्हें नई पहचान दिलाई. आज आलम यह है कि वह 15 से 27 करोड़ रुपए तक चार्ज करती हैं.
अनुष्का शर्माटॉप पेड एक्ट्रेसेस में अनुष्का शर्मा का नाम भी आता है. यह एक फिल्म में काम करने के लिए लगभग 8 से 12 करोड़ रुपए चार्ज करती हैं.
विद्या बालन विद्या बालान उन एक्ट्रेस में से हैं जिन्हें मेन लीड में बड़े हीरो की तलाश नहीं होती है, अपने दम पर लोगों को बॉक्स ऑफिस तक ले ही आती है. वह भी एक फिल्म के 8 से 14 करोड़ रुपए तक फीस लेती हैं.
आलिया भट्टआलिया भट्ट इस दौर की सबसे सफल एक्ट्रेस हैं. आलिया की उम्र भले ही कम हो लेकिन उन्होंने इतनी कम उम्र में अपने टैंलेट से सबको हैरान कर दिया है. फिल्म दर फिल्म उनकी अदाकारी में निखार आता जा रहा है, जिसकी वजह से उनकी डीमांड भी बढ़ रही है. आज वह एक फिल्म के 10 से 23 करोड़ चार्ज करती हैं.
कृति सेननकृति सेनन ने भी अपनी अदाकारी से हर किसी को इम्प्रेस कर दिया है. आज के समय में उनके पास फिल्मों की लाइन लगी है. बता दें कि एक फिल्म के कृति 5 से 11 करोड़ रुपए चार्ज करती हैं.
The Big Picture: गोविंदा को देख Ranveer Singh हुए बेकाबू, 'द बिग पिक्चर' के सेट पर गले लग बहाए आसूं