Kapil Dev Daughter Amiya Dev Bollywood Entry: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की '83' बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दे चुकी है. यह फिल्म कपिल देव (Kapil Dev) का बायोपिक है, जिसमें भी उनके 1983 वर्ल्ड कप जीतने के पलों को पर्दे पर उभारा गया है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि फिल्म 83 से कपिल देव की बेची अमिया (Amiya Dev) ने बॉलीवुड में डेब्यू किया है.

Continues below advertisement

जी हां फिल्म '83' से कपिल देव की बेटी अमिया ने बॉलीवुड में अपने पहली पारी की शुरुआत कर दिया है. कपिल की बेटी अमिया का फिल्म '83' में काफी महत्वपूर्ण रोल है. लेकिन यहां हम आपको बता दें कि फिल्म 83 में अमिया ने अभिनय नहीं बल्कि असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया है. असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर कपिल देव की बेटी ने बॉलीवुड में अपना पहला कदम रखा है.

इस बात की जानकारी खुद फिल्म 83 के डायरेक्टर कबीर खान ने दी है. उन्होंने बताया कि कपिल देव की बेटी अमिया ने फिल्म के लिए उन्हें असिस्ट किया है. उन्होंने आगे यह भी कहा कि अमिया के होने की वजह से उन्हें इस बायोग्राफिकल ड्रामा के कई जरूरी और कठिन हिस्सों में बहुत मदद मिली. खासकर कपिल देव से जुड़े सीन्स में, अमिया ने पूरी टीम को गाइड किया. कबीर खान ने आगे यह भी बताया कि कि तरह से जब भी कपिल देव से जुड़ी कोई चीज करनी होती थी, पूरी टीम अमिया को आगे कर देती थी.

Continues below advertisement

अमिया देव, कपिल और रोमी की शादी के करीब 14 साल बाद पैदा हुई थीं, उनका जन्म 1996 में हुआ था. अमिया देव ने गुडगांव में अपनी स्कूलिंग पूरी की. इसके बाद उन्होंने यूके की यूनिवर्सिटी ऑफ सेंट एंड्रयूज से अपनी आगे की पढ़ाई पूरी की. रिपोर्ट के अनुसार अमिया ने साल 2019 में कबीर खान की क्रू को ज्वाइन किया था.

यह भी पढ़ें:- SRK Chennai Express: चेन्नई एक्सप्रेस में एक्ट्रेस ने शाहरुख संग काम करने से कर दिया था मना, Deepika Padukone के लिए लक्की साबित हुई फिल्म!

Katrina Kaif-Vicky Kaushal: न्यू ईयर सेलिब्रेट कर 'बैक टू वर्क' हुए विक्की कौशल, एयरपोर्ट पर Kiss कर कैटरीना ने इस तरह किया विदा