बॉलीवुड अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना ने मंगलवार को अपना 47वां बर्थडे सेलिब्रेट किया. ट्विंकल के बर्थडे की तस्वीरों को उनके भाई करण कपाड़िया ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ शेयर किया है. वहीं, इन तस्वीरों को फैंस अब खूब वायरल कर रहे हैं. साथ ही साथ फैंस  उन्हें जन्मदिन की बधाई भी दे रहे हैं.


सोशल मीडिया पर वायरल हो रही बर्थडे फोटोज़ और वीडियोज़ में ट्विंकल बेहद खूबसूरत नज़र आ रही हैं. उनके भाई करण ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में एक वीडियो पोस्ट किया. इस वीडियो में बर्थडे डेकोरेशन दिखाया गया है. अपने इंस्टा स्टोरी में वीडियो पोस्ट करते हुए करण ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी. वहीं, ट्विंकल ने भी अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में इस वीडियो को री-शेयर किया है.



सोनम-ताहिरा ने भी दी बधाई
कई बॉलीवुड स्टार्स ने ट्विंकल के जन्मदिन पर उन्हें बधाई दी है. साथ ही साथ उन्होंने ट्विंकल के साथ अपनी तस्वीरें भी शेयर की हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर ने लिखा, "आप ऐसे ही हंसते-मुसकुराते रहें. आपको जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई." इसके अलावा, ताहिरा कश्यप ने भी ट्विंकल को बधाई दी है. उन्होंने लिखा, "हमेशा सबको इंस्पायर करने वाली लेडी को जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएं."



फिल्म 'बरसात' से बॉलीवुड में डेब्यू किया
गौरतलब है कि ट्विकंल खन्ना ने साल 1995 में आई फिल्म 'बरसात' से बॉलीवुड में डेब्यू किया. उन्होंने बाद में अक्षय कुमार से शादी की. उनकी फिल्म 'मेला' बॉक्स-ऑफिस पर बहुत बुरी तरह से पिट गई थी. उन्होंने कुछ ही फिल्मों में काम किया है.


ये भी पढ़ें-


वेब सीरीज Tandav का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी, दमदार नेता के रूप में नजर आ रहे हैं सैफ अली खान


KBC 12: कंटेस्टेंट ने 10वें सवाल पर गवाईं दो लाइफलाइन, बाद में क्विट किया गेम, क्या आप जानते हैं सही जवाब