बॉलीवुड की एवग्रीन एक्ट्रेस रेखा (Rekha) ना सिर्फ अपनी अदाकारी और डांस के लिए बल्कि अपनी खूबसूरती के लिए भी अक्सर सुर्खियां बटोरती रहती हैं. रेखा का हर अंदाज फैंस को पसंद है. वहीं डांस के मामले में शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) का भी कहीं मुकाबला नहीं है. अब ऐसे में इन दोनों हसीनाओं का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
वायरल हो रहे इस वीडियो में रेखा और शिल्पा शेट्टी रेखा के सुपरहिट गाने 'सलामे इश्क मेरी जां' पर डांस कर रही हैं. पहले शिल्पा स्टेज पर डांस की शुरुआत करती हैं जिसके बाद रेखा अपने ठुमकों से हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींच लेती हैं. ये तो हम सभी जानते हैं कि रेखा को हिंदी सिनेमा की सबसे बेहतरीन एक्ट्रेस और डांसर में से एक माना जाता है. 65 साल की उम्र में भी रेखा की खूबसूरती पर लाखों लोग फिदा हैं. वहीं रेखा आज भी ऐसा डांस करती हैं कि अच्छे-अच्छे उनके सामने फीके पड़ जाते हैं. अब ऐसा ही एक नज़ारा देखने को मिला. जहां रेखा के ठुमके देखकर शिल्पा शेट्टी भी हैरान रह गईं.