MHT CET 2020 Revised Exam Schedule Released:महाराष्ट्र स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल ने नोटिस निकालकर एमएएच एएसी सीईटी परीक्षा 2020 का रिवाइज्‍ड शेड्यूल जारी होने की सूचना दी है. इस बाबत विस्तार से जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर दी हुयी है, जिसे देखने के लिए आपको इस एड्रेस पर जाना होगा – cetcell.mahacet.org. इस नोटिस में दी जानकारी के अनुसार एमएचटी सीईटी परीक्षा 17 अक्टूबर 2020 से आरंभ होगी. वे कैंडिडेट जो इस साल की परीक्षा में बैठ रहे हों, वे महाराष्ट्र स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इस बाबत जानकारी पा सकते हैं. जहां तक एडमिट कार्ड रिलीज की तारीख का सवाल है तो प्राप्त जानकारी के अनुसार एडमिट कार्ड्स 01 अक्टूबर 2020 को जारी होंगे. रिलीज होने के बाद एडमिट कार्ड नीचे बताए तरीकों से डाउनलोड किए जा सकते हैं.


कैसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड –




  • एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट यानी cetcell.mahacet.org पर जाएं.

  • यहां होमपेज पर उस लिंक पर क्लिक करें जिस पर लिखा हो MHT CET Hall Ticket 2020.

  • अब आपको रजिस्ट्रेशन के समय जो एप्लीकेशन नंबर और पावसर्ड दिया गया हो, उसका इस्तेमाल करके लॉगइन करें.

  • इतना करते ही आपका एमएचटी सीईटी एडमिट कार्ड कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.

  • यहां से इसे डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए एक कॉपी संभालकर अपने पास भी रख लें.


यहं यह भी बताना जरूरी हो जाता है कि एमएएच एएसी सीईटी परीक्षा 2020 के एडमिट कार्ड और परीक्षा से संबंधी गाइडलाइंस कुछ समय के बाद महाराष्ट्र कॉमन स्टेट एंट्रेंस टेस्ट सेल की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हो जाएंगी. कैंडिडेट्स से निवेदन है कि ताजा जानकारियों के लिए वे समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट देखते रहें. इससे कोई भी लेटेस्ट अपडेट उनसे नहीं छूटेगा.


UPSC ने इंजीनियरिंग सर्विसेस मेन एग्जाम 2020 का एडमिट कार्ड किया रिलीज, यहां से करें डाउनलोड  

RPSC 2020: विभिन्न परीक्षाओं की आंसर की हुयी रिलीज, यहां जानें विस्तार से

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI