Sadhana Tragic Life Facts: बात आज बॉलीवुड की चर्चित एक्ट्रेस रहीं साधना की जिन्हें आज भी अपनी बेहतरीन फिल्मों के लिए जाना जाता है. साधना 60 के दशक में बॉलीवुड में सक्रिय थीं. आपको बता दें कि साधना ने साल 1960 में आई फिल्म ‘लव इन शिमला’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. फिल्म में साधना को देख दर्शक उनकी सुंदरता के कायल हो गए थे. आपको बता दें कि साधना का जन्म सन 1941 में कराची, पाकिस्तान में एक सिंधी परिवार में हुआ था.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो साधना अपने मां-बाप की इकलौती संतान थीं. बात यदि साधना की फिल्मों की करें तो उनपर सन 1966 में आई फिल्म ‘मेरा साया’ का एक सॉन्ग ‘झुमका गिरा रे बरेली के बाज़ार में’ फिल्माया गया था जो आज तक फेमस है.
आपको बता दें कि साधना का फ़िल्मी सफ़र जितना ज़बरदस्त था उनका अंतिम समय उतना ही कष्ट और पीड़ा में गुजरा था. जी हां, असल में साधना ने अपनी डेब्यू फिल्म डायरेक्ट करने वाले फिल्ममेकर आर. के नय्यर से शादी की थी. कहते हैं कि फिल्म ‘लव् इन शिमला’ की शूटिंग के दौरान ही अय्यर और साधना एक दूसरे के करीब आ गए थे. इन दोनों की शादी पूरे 30 सालों तक चली लेकिन इसके बाद साधना का बुरा वक्त शुरू हो गया. असल में शादी के 30 साल बाद आर के नय्यर का निधन हो गया था. पति की मौत के बाद साधना एकदम अकेली पड़ गईं थीं क्योंकि उनकी कोई संतान नहीं थी.
कहते हैं जिस घर में साधना रहती थीं उसपर भी मुकदमा चल रहा था. ऐसे में बीमार होने के बावजूद साधना को लगातार कोर्ट और पुलिस के चक्कर काटना पड़ते थे जो उनके लिए बहुत बुरा अनुभव था. बहरहाल, इन सब संघर्षों से जूझते हुए 25 दिसंबर 2015 को साधना यह दुनिया हमेशा-हमेशा के लिए छोड़ गईं.
क्या ऐश्वर्या की इन शर्तों के कारण टूट गया था सलमान खान के साथ उनका रिश्ता, जानिए क्या था माजरा?