बॉलीवुड एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत ने अपने करियर में कई हिट फिल्मों में काम किया है. मल्लिका के किरदार को अभी तक लोग पसंद करते हैं. हाल ही रजत कपूर के निर्देशन में बनी फिल्म RKRKAY पिछले हफ्ते अमेरिका में रिलीज हुई है. अब मल्लिका ने बताया है कि उन्होंने हिंदी फिल्मों में हर रोल को पाने के लिए लुक-टेस्ट जरूर दिया था. फिल्म में उन्हें गुलाबो के किरदार में देखा गया है. 


मल्लिका ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में कहा, 'मैं काम पाने के लिए ऑडिशन दिया था. मुझे इसके बिना कोई फिल्म नहीं मिली. यहां तक कि जैकी चेन ने भी कई एक्ट्रेस का ऑडिशन लिया था बाद में मुझे अपनी फिल्म में कास्ट किया. ये प्रोसेस हमेशा से था लेकिन अब मुझे नहीं पता कि स्टार किड्स के लिए ये फॉलो होता है या नहीं. इस समय, जब रजत ने मुझे फिल्म के लिए अप्रोच किया तो मेरा पूरा लुक टेस्ट और स्क्रीन टेस्ट हुआ था.'






मल्लिका ने आगे बताया, 'रजत ने मुझे पहले ही कह दिया था कि अगर वह प्रभावित नहीं हुए तो मुझे ये पार्ट नहीं मिलेगा. वह बहुत फ्रेंक हैं. इसलिए, उन्होंने ये वाला हिस्सा नहीं छोड़ा क्योंकि अंतत: फिल्म को इससे ही फायदा होता है. ऐसे बहुत कम डायरेक्टर हैं जो बहुत सारे एक्टर्स में चुनने पर आधारित है और कुछ को इसके लिए फिट व्यक्ति नहीं मिलता.'


मल्लिका शेरावत बॉलीवुड की बेबाक एक्ट्रेस में से एक हैं. वह कई मुद्दों पर अपनी खुलकर राय रखते हैं. ऐसे में उन्होंने साफ कर दिया कि रजत कपूर की इस फिल्म की जिम्मेदारी भी उनके कंधों पर हैं. मल्लिका ने कहा कि कोरोना के बाद लोगों का मनोरंजन का तरीका बिल्कुल बदल सा गया है. भले ही डिजिटल हो या फिल्म हो दोनों में ही मुझे एक जैसे रोल प्राप्त हो रहे हैं.


ये भी पढ़ें-


रेखा के रुप में नज़र आईं Geeta Kapoor, मांग में लगे सिंदूर के पीछे के बताई पूरी कहानी


पत्नी रुचिका की प्रेग्नेंसी पर Shaheer Sheikh ने तोड़ी चुप्पी, बोले- इस बारे में बात ना ही करें तो ठीक...