Pratibha Sinha Career: बॉलीवुड स्टार्स के बीच अफेयर्स और ब्रेकअप्स का होना कोई नई बात नहीं है. हालांकि, क्या आप विश्वास करेंगे कि एक चर्चित स्टारकिड का पूरा करियर ही एक नाकाम अफेयर की भेंट चढ़कर समाप्त हो गया था. जी हां,  हम बता कर रहे हैं बॉलीवुड की चर्चित एक्ट्रेस रहीं माला सिन्हा (Mala Sinha) की बेटी प्रतिभा सिन्हा (Pratibha Sinha) की जिन्होंने फिल्मों में काम ज़रूर किया था लेकिन उन्हें वैसी सफलता हाथ नहीं लगी जिसकी वे हकदार थीं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो प्रतिभा की असफलता का सबसे बड़ा कारण उनका म्यूजिक डायरेक्टर नदीम के साथ उनका कथित अफेयर था.


आपको बता दें कि वैसे तो प्रतिभा सिन्हा ने 12 फिल्मों में काम किया था लेकिन बावजूद इसके वे फिल्मों में अपनी जगह बना पाने में कामयाब नही हो सकी थीं. ख़बरों की मानें तो प्रतिभा ने फ़िल्मी करियर पर ध्यान देने के बजाया नदीम के साथ अपने रिश्ते पर ज्यादा फोकस किया था और यही उन्हें ले डूबा.




बता दें कि गुलशन कुमार (Gulshan Kumar) हत्याकांड में नाम आने के बाद नदीम लंदन चले गए और इस बीच उनका और प्रतिभा का रिश्ता भी टूट गया. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस अफेयर के चलते प्रतिभा के करियर को तगड़ा झटका लगा था.




फिल्म राजा हिन्दुस्तानी (Raja Hindustani) के एक सॉन्ग ‘परदेसी-परदेसी’ से चर्चाओं में आईं प्रतिभा की मां माला सिन्हा भी बेटी के इस रिश्ते के सख्त खिलाफ थीं. हालांकि, तब प्रतिभा ने अपनी मां की बात पर इतना ध्यान नहीं दिया था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आज प्रतिभा पूरी तरह से गुमनाम हैं और अपनी मां माला सिन्हा के साथ मुंबई में ही रहती हैं.


सड़कों पर गाते फकीर को देखकर Mohammed Rafi ने सीखा था गाना, 13 साल की उम्र में पहली बार दी थी पब्लिक परफॉर्मेंस


Shammi Kapoor से होते-होते रह गई थी Mumtaz की शादी, एक शर्त के कारण टूट गया था रिश्ता!