सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से सोशल मीडिया पर नेपोटिज्म को लेकर बहस गरम हो गई है. वहीं एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी इस मामले में कई लोगों को निशाने पर लिया है. इतना ही नहीं टीम कंगना ने बॉलीवुड की इन बड़ी-बड़ी हस्तियों पर आरोप लगाते हुए अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया है. जिसकी वजह से आज यानि बुधवार से ट्विटर पर 'अरेस्ट कंगना रनौत' ( #arrestkanganaranaut) खूब ट्रेंड कर रहा है.
वहीं इस तरह के हैशटैग के बाद अब टीम कंगना भी कंगना की गिरफ्तारी की मांग कर रही हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि कंगना की गिरफ्तारी से मामला आसान हो जाएगा और कंगना आसानी से इंडस्ट्री के माफिया का पर्दाफाश कर पाएंगी.
#arrestkanganaranaut के बाद ट्विटर पर टीम कंगना ने लिखा, 'मूवी माफिया की पीआर टीम ने पैसे देकर अरेस्ट कंगना रनौत ट्रेंड करवा दिया. आ जाओ कंगना को गिरफ्तार करो इससे मूवी माफिया का पर्दाफाश करना आसान हो जाएगा. प्लीज अरेस्ट कंगना'
इसके अलावा कंगना की टीम ने ट्विटर पर आगे ये भी लिखा कि- 'जब कंगना जान से मारने की धमकी, क्रिमिनल केसेज और कैरेक्टर पर दाग लगाने पर नहीं रुकी तों 'अरेस्ट कंगना रनौत' से क्या रुकेगी. अगर उसे सुशांत की तरह मरवा भी देंगे तो भी वो मूवी माफिया को खत्म करेगी. प्लीज अरेस्ट कंगना, उसे अरेस्ट करके कोर्ट में ट्रायल चलाओ, सच सामने आना चाहिए.'