बिहार: बिहार पुलिस ने सुशांत सिंह की मौत के मामले में उनकी पूर्व गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे से बात की है. खबर है कि अंकिता ने पुलिस को बताया कि कैसे रिया चक्रवर्ती सुशांत को परेशान कर रही थीं. सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे ने बिहार पुलिस को बताया है कि फ़िल्म 'मणिकर्णिका' के प्रमोशन के दौरान सुशांत सिंह ने उन्हें विश करने के लिए मैसेज किया था. दोनों के बीच चैट से काफी बात हुई थी.
अंकिता के मुताबिक काफी भावुक होकर सुशांत सिंह ने उन्हें बताया था कि वो इस रिलेशनशिप में काफी परेशान हो चुके हैं. वो इसे ख़त्म करना चाहते हैं. क्योकि रिया चक्रवर्ती उन्हें काफी हैरस कर रही हैं. अब अंकिता ने अपनी इस चैट को बिहार पुलिस के साथ शेयर किया है.
इसके अलावा भी अंकिता ने उसके बाद के वक्त की काफी सारे चैट जो उनके और सुशांत के बीच में हुई थीं, बिहार पुलिस के साथ साझा की है. अंकिता से मिले इस चैट को एक नया आधार मानते हुए अब बिहार पुलिस अपनी जांच को आगे बढ़ा रही है. इसके पहले अंकिता ने एफआईआर दर्ज होने के बाद ट्वीट कर लिखा था "ट्रूथ विंस."
ये भी पढ़ें: 'गोल्डन एरो' स्क्वाड्रन में शामिल होंगे बाहुबली राफेल, पाकिस्तान को दो युद्धों में चटा चुकी है धूल अंबाला में वाटर सैल्यूट के साथ हुआ राफेल का स्वागत, जानें क्या होता है वाटर सैल्यूट