बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा (Dia Mirza) और मुंबई के बिजनेसमैन वैभव रेखी (Vaibhav Rekhi) ने इसी महीने की 15 तारीख को शादी के बंधन में बंधे थे. दोनों की शादी की वीडियो और फोटोज आज भी लोगों द्वारा पसंद की जा रही हैं. दोनों ने शादी अपने करीबी रिश्तेदार और करीब दोस्तों के बीच की थी. इसी बीच बॉलीवुड की कई हस्तियों दोनों को शादी की बधाईयां देते नहीं थक रहे हैं. हाल ही में वैभव की एक्स वाइफ सुनैना रेखी (Sunaina Rekhi) ने अपने पूर्व पति को लेकर एक प्रतिक्रिया दी है.





एक इंटरव्यू के दौरान सुनैना कहती हैं कि, ‘जब मुझे पता चला कि वैभव दूसरी शादी करने जा रहे हैं तो मैं यह सुनकर बहुत खुश थी क्योंकि आखिरकार इंसान को एक बेहतर कल के लिए एक-दूसरे को प्रेरित करने की जरूरत होती है और अगर मेरी ओर से थोड़ी सी बात से किसी की सोच या होने पर फर्क पड़ता है, तो मुझे लगता है कि इस अभ्यास ने अपना काम अच्छी तरह से किया है. शादी एक खूबसूरत चीज है जिसे आप दिल से महसूस कर सकते हैं बस और वह इस पर विश्वास करती हैं, लेकिन ऐसा नहीं कि अगर आपकी पहली शादी में ऐसा हो जाए तो दूसरी शादी नहीं करनी चाहिए.’





सुनैना आगे कहती हैं कि, ‘हम दोनों को तब पता लगा जब वो एक साथ थे और दोनों खुश नहीं थे. तो अक्सर ये किसी की गलती नहीं है. वे अपने आप में सबसे अच्छे व्यक्ति हो सकते हैं और अभी तक एक दूसरे के साथ फिट नहीं हैं. लेकिन सभी की वजह से शादी की सुंदरता को कभी भी नकारना नहीं चाहिए.’