बॉलीवुड सितारों की शादी में अक्सर धूमधाम देखी जाती है, चाहे अनुष्का-विराट की शादी हो या रणवीर-दीपिका की. बी-टाउन वेडिंग्स चर्चा में तो रहती हैं, लेकिन अपने अलग चलन के कारण भी फैन्स की जुबान पर रहती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस दीया मिर्जा भी शादी के बंधन में बधी हैं. दीया ने बिजनेमैन वैभव रेखी से शादी की है और दोनों की शादी का सबसे आकर्षण बिंदू था- महिला पुजारी. 


दीया-वैभव की शादी में ज्यादा दिखावा नहीं किया गया था बल्कि दोनों के करीबी दोस्तों और परिजनों की मौजूदगी में शादी हुई थी. एक्टर ने अब एक हालिया इंटरव्यू में बताया कि दोनों की शादी का मुख्य उद्देश्य था नो-वेस्ट सेरेमनी. शादी में दीया की लाल बनारसी साड़ी भी अलग थी और इसमें एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत भी लग रही थी. वहीं, वैभव रेखी व्हाइट कुर्ता-पजामा पहने नजर आए थे. 






ब्रूट को दिए इंटरव्यू में दीया मिर्जा ने बताया, 'पिछली बार मैंने अपने सारे कपड़ों की नीलामी कर दी थी और इस बार मैंने ये सुनिश्चित किया कि ऐसे कपड़े शादी के लिए खरीदे जाएं जिन्हें मैं दोबारा भी पहन सकूं. यहां तक कि मेरे पति वैभव ने भी ऐसे कपड़े खरीदे थे जिन्हें वह जीवन भर पहन सकते थे बजाय उन्हें कपबोर्ड में लटकाने के.'


बॉलीवुड एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने ये भी सुनिश्चित किया था कि खाना भी बर्बाद न जाए. क्योंकि शादी में चुनिंदा लोगों को ही आमंत्रित किया गया था तो उन्होंने पहले ही ये अंदाजा लगा लिया था कि कौन शाकाहारी और कौन मांसाहारी भोजन खाएगा. दीया ने कहा, 'हमें ये पूरी तरह पता था कि कौन मांसाहारी है और कौन शाकाहाली. हमने उसी हिसाब से खाने का अरेंज किया था. हमने इसे सुनिश्चित किया कि खाना किसी भी रूप में बर्बाद नहीं होना चाहिए.'






दीया मिर्जा ने 15 फरवरी को वैभव से शादी की थी और 1 अप्रैल को प्रेग्नेंट होने की जानकारी सोशल मीडिया पर दी थी. अभी फैन्स दीया से उनके आगे के प्रोजेक्ट्स पर पूछ रहे हैं, लेकिन फिलहाल एक्ट्रेस अपनी पर्सनल लाइफ को ही पूरा समय दे रही हैं. हाल ही में कपल मालदीव वैकेशन पर गया था.


ये भी पढ़ें-


साथ में नजर आए राहुल वैद्य और दिशा परमार, सिंगर ने बताई शादी में देरी की वजह


15 दिन के कर्फ्यू से ठप पड़ा महाराष्ट्र, ऐसा था बॉलीवुड सितारों का रिएक्शन