बॉलीवुड (Bollywood) के किंग शाहरुख खान (Shahrukh Khan) कई सालों से दर्शकों के दिलों पर राज कर रहे हैं. वहीं, जब वो पहली बार मुंबई आ रहे थे तब शाहरुख को पता नहीं था कि दिल्ली से जिस ट्रेन में बैठकर वो मुंबई आ रहे हैं वो बोरीवली पहुंचने के बाद एक तरह से लोकल ट्रेन बन जाती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसीलिए जो भी शाहरुख की सीट पर बैठता तो वो ये कहकर रोक देते थे कि ये हमारी सीट है. हमने टिकट ली है. शाहरुख अपने दोस्तों के साथ थे, इसीलिए ज्यादातर लोग उनसे बहस ना करके सीट छोड़ देते थे.






मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उस वक्त एक महिला अपने पति के साथ शाहरुख वाले बर्थ में आई. हालांकि, महिला की रिस्पेक्ट करते हुए शाहरुख ने उस महिला को बैठने दिया लेकिन उनके पति को नहीं. इस बात पर उस औरत को इतना गुस्सा आया कि उन्होंने शाहरुख खान को थप्पड़ दे मारा और कहा, 'ये सबकी ट्रेन है, कोई भी कहीं भी बैठ सकता है. बड़ा आया रिजर्वेशन वाला.'






शाहरुख खान (Shahrukh Khan) को कुछ समझ नहीं आया कि उनके साथ आखिर हुआ क्या. इसके बाद वो चुपचाप सीट के एक कौने में बैठ गए और सोचने लगे कि मुंबई ने क्या शानदार स्वागत किया है.


यह भी पढ़ेंः एक ऑटो ड्राइवर ने Aamir Khan के सामने ही फाड़ दिया था उनकी फिल्म का पोस्टर, जानें किस्सा