साल 2010 में शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) की एक फिल्म रिलीज हुई थी जिसका नाम था 'बदमाश कंपनी' (Badmaash Company). इस फिल्म की शूटिंग के लिए मुंबई के एमडी स्टूडियो में बड़ा सेट लगाया गया था. इस फिल्म का टाइटल सोंग शूट होना था, जिसको कोरियोग्राफ कर रहे थे अहमद खान.






फिल्म 'बदमाश कंपनी' (Badmaash Company) के इस गाने की शूटिंग के लिए सेट पर बड़े-बड़े झूमर लगाए गए थे. वहीं अनुष्का को कुछ कदम चलकर एक बड़े झूमर के नीचे आकर खड़ा होना था. टेक शुरू हुआ और जैसे ही अनुष्का शर्मा चलकर झूमर के नीचे पहुंची तो वहां किसी ने भी ये नहीं सोचा था कि वो झूमर अगले ही पल गिर जाएगा, लेकिन झूमर अनुष्का पर गिरता उससे पहले ही शाहिद कपूर की नजर उस झूमर पर पड़ी.






शाहिद बिना एक पल गवाए उस झूमर की तरफ दौड़े और अनुष्का को अपनी तरफ खींच लिया. जैसे ही शाहिद ने अनुष्का को पीछे खींचा उसके अगले ही सैकेंड झूमर जमीन पर गिर पड़ा. अगर कुछ सैकेंड की देरी हो जाती तो अनुष्का शर्मा बुरी तरह घायल हो जाती. शाहिद की फुर्ती ने अनुष्का को एक बड़े हादसे से बचा लिया. उस दिन से अनुष्का शर्मा शाहिद की फैन हो गईं और उनकी बहुत इज्जत भी करने लगी. कुछ लोगों ने बाद में शाहिद और अनुष्का की दोस्ती को अफेयर का नाम देने की कोशिश भी की थी. हालांकि दोनों सिर्फ अच्छे दोस्त थे.


यह भी पढ़ेंः ये है Katrina Kaif का फिटनेस रुटीन, ऐसे रखती हैं खुद को शेप में