साल 1972 में डायरेक्टर ए.वीरप्पन ने रेखा (Rekha) और सुनील दत्त (Sunil Dutt) के साथ एक फिल्म साइन की थी जिसका नाम था 'ज़मीन आसमान'. इस फिल्म के बनने में लगभग 10 साल का लंबा समय लग गया. तब तक सुनील दत्त के बेटे संजय दत्त (Sanjay Dutt) भी फिल्मों में एंट्री कर चुके थे. फिर साल 1984 में 'ज़मीन आसमान' नाम से डायरेक्टर भरत रंगाचार्य एक फिल्म बना रहे थे जिसमें संजय दत्त (Sanjay Dutt) की मां का किरदार रेखा (Rekha) अदा कर रही थीं.

जब इस फिल्म की शूटिंग शुरू हुई तब साथ काम करते-करते रेखा और संजय दत्त एक-दूसरे को पसंद करने लगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रेखा उस वक्त संजय दत्त के साथ इमोशनली अटैच हो गई थीं. संजय दत्त भी अपना ज्यादा से ज्यादा वक्त रेखा के साथ गुज़ारने लगे. जब इस बारे में संजय दत्त के पिता सुनील दत्त को पता चला तो उन्हेंने अपने बेटे को समझाने की कोशिश की लेकिन संजय पर इसका कोई असर नहीं पड़ा. हद तो तब हो गई जब सुनील दत्त को खबर मिली कि संजय ने रेखा से चुपचाप शादी कर ली है.

आखिरकार, सुनील दत्त को लगा कि अब रेखा ही इस परेशानी से बचा सकती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुनील दत्त रेखा से मिले और उन्हें अपने बेटे से दूर रहने की सलाह दी. उस दिन के बाद से रेखा ने संजय से दूरी बनानी शुरू कर दी. कुछ दिन बाद रेखा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी जिसमें उन्होंने कहा कि-'मेरा और संजय दत्त का रिश्ता केवल एक अफवाह है'. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रेखा अपनी मांग में आज भी संजय दत्त के नाम का सिंदूर लगातीं हैं. हालांकि, इन बातों में कितनी सच्चाई है ये तो सिर्फ रेखा ही जानती हैं. यह भी पढ़ेंः

क्यों एक किसिंग सीन को शूट करने में Amir Khan के छूट गए थे पसीने, जानिए किस्सा