ये तो हम सभी जानते हैं कि सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) ने अभी तक शादी का लड्डू नहीं खाया है लेकिन उनके दोनों भाई शादी कर चुके हैं. वहीं सोहेल खान (Sohail Khan) ने तो घरवालों से छिपकर सीमा सचदेव से मंदिर में शादी की थी. सोहेल और सीमा की शादी के बारे में जब पिता सलीम खान (Salim Khan) को पता चला तो उन्होंने दोनों को समझाया और कहा कि 'जब तुम दोनों ने शादी कर ही ली है तो अब नाराज़गी से कोई फायदा नहीं है. हिंदू रीति-रिवाज़ से शादी तो तुमने कर ली अब निकाह भी पढ़ लो'. सोहेल खान ने मौका देखते हुए अपने कुछ दोस्तों से निकाह पढ़वाने वाले काज़ी को घर लाने के लिए कहा.






मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोहेल खान के दोस्त ब्रांद्रा की मस्जिद से एक बूढ़े काज़ी को लेकर सलमान के घर पहुंच गए. मौलाना साहब गुस्से में थे क्योंकि सोहेल के दोस्तों ने उनसे ना कुछ पूछा ना बताया. हालांकि, सोहेल से मिलकर काज़ी का गुस्सा शांत हो गया लेकिन जैसे ही उन्होंने सलीम खान को देखा तो फिर से भड़क गए और कहने लगे- 'मुझे पता था ऐसी हरकत तुम्हारा बेटा ही कर सकता है'.






हर कोई उनकी बात सुनकर हैरान रह गया. सलीम खान ने काज़ी से इतने गुस्से की वजह पूछी तो उन्होंने बताया कि- '30 साल पहले आपके दोस्त मुझे उसी मस्जिद से बिना कुछ बताए आपका निकाह पढ़वाने के लिए उठा कर लाए थे और आज आपके बेटे के दोस्त उसके निकाह के लिए मुझे उठा कर लाए हैं'.


यह भी पढ़ेंः


दिल्ली में किसके कपड़े उधार मांगकर पहने थे Amitabh Bachchan ने और क्यों? जानें पूरा किस्सा