कॉमेडी के किंग कपिल शर्मा (Kapil Sharma) का शो 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) भले ही ऑफ एयर हो लेकिन उनकी चर्चा में कोई कमी नहीं आई है. वहीं फैंस भी कपिल के शो की एक बार फिर टीवी पर वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ये तो हम सभी जानते हैं कि कपिल शर्मा बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के कितने बड़े फैन हैं. इस बात का खुलासा वो कई बार अपने शो में भी कर चुके हैं. इसके अलावा कपिल ने एक इंटरव्यू में ये भी बताया था कि वो एक बार शाहरुख खान (SRK) के घर पर बिना बुलाए ही पहुंच गए थे.






कपिल शर्मा ने अपने इंटरव्यू में बताया था कि 'उनका एक कजिन शाहरुख खान का बंगला देखना चाहता था, तो कपिल उन्हें अपने साथ लेकर गए. शाहरुख के घर का दरवाज़ा खुला हुआ था, सिक्योरिटी गार्ड ने भी कपिल को पहचान लिया था. उस वक्त शाहरुख के घर में कोई पार्टी हो रही थी'. 






कपिल ने आगे बताया कि 'गौरी भाभी ने भी उन्हें पहचान लिया था और उनका स्वागत भी किया. शाहरुख भाई भी बहुत अच्छी तरह से पेश आए.' पार्टी खत्म होने के बाद कपिल ने शाहरुख को बताया कि आपने मुझे इस पार्टी में नहीं बुलाया था मैं ऐसे ही आ गया.


यह भी पढ़ेंः


47 साल की उम्र में Karisma Kapoor कैसे रखती हैं खुद को फिट, यहां जानें उनके Fitness सीक्रेट्स