हॉलीवुड और मार्वेल स्टूडियो की फिल्म 'ब्लैक विडो' काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है. कोरोना वायरस महामारी के इस काल में फिल्म सबसे बड़ी हिट साबित हुई हैं. फिल्म मे स्कारलेट जोहानसन लीड रोल में जिन्हें हम सभी एवेंजर्स सीरीज में नताशा रोमनोफ के किरदार में देखते आए हैं. फिल्म की पूरी कहानी में नताशा सेंटर में है.


'ब्लैक विडो' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस और ग्लोबली पहला वीकेंड पूरा कर लिया है. इस सुपरहीरो फिल्म को ऑडियंस काफी पसंद की जा रही है. कई देशों में ये सिनेमाघरों जबकि कुछ देशों में ओटीटी डिज्नी प्लस पर रिलीज हुई है. जैसी कि उम्मीद थी, फिल्म ने 80 मिलियन डॉलर का आंकड़ा छू लिया है. अन्य 46 देशों की बात करें तो वह कुल 78 मिलियन डॉलर का बिजनेस हुआ है.  


11 अरब से भी ज्यादा की कमाई


वैराइटी की रिपोर्ट के मुताबिक, अभी तक 'ब्लैक विडो' की कुल ग्लोबल कमाई 158 मिलियन डॉलर यानी 11 अरब 77 करोड़ 26 लाख 59 हजार रुपए की हो चुकी है. डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस में, गॉडजिला वर्सेज कोंग, ए क्वाइट प्लेस पार्ट II और एफ9 के बाद यह फिल्म महामारी के दौर में 100 मिलियन डॉलर का आंकड़ा पार करने वाली चौथी फिल्म बनने के लिए पूरी तरह तैयार है.






डिज्नी प्लस की 60 मिलियन डॉलर की कमाई


'ब्लैक विडो' पिछले शुक्रवार को डिज्नी प्लस पर भी रिलीज हुई है.  डिज्नी प्लस पर इसे देखने के लिए 30 डॉलर का रेंट तय किया गया.  सिनेमाघरों में इस फिल्म को देखने के साथ ही ऑडियंस के एक बड़े हिस्से ने छोटे पर्दे पर ही इस  फिल्म एन्जॉय कर लिया है. डिज्नी प्लस को पहले वीकेंड के भीतर 60 मिलियन डॉलर की कमाई हुई है. ये अमाउंट काफी ज्यादा है.


ये भी पढ़ें-


23 साल की उम्र में टूटा दिल कृष्णा श्रॉफ का दिल, टाइगर श्रॉफ की बहन को अब याद आया पहला प्यार


एवलिन शर्मा से लेकर दीया मिर्जा तक, शादी के तुरंत बाद इन अभिनेत्रियों ने दी प्रेग्नेंसी की गुड न्यूज़