UP Politics : आगामी चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर जय भारत महासम्पर्क अभियान शुरु करेगी. 19 से 21 अगस्त तक चलने वाले इस अभियान के दौरान कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता 30 हज़ार ग्राम सभाओं और वार्डों में 75 घंटे का प्रवास करेंगे. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने बताया कि, इन 75 घंटों में 90 लाख लोगों से सीधा संवाद किया जाएगा.


गांव-गांव चौपाल का आयोजन किया जाएगा


अजय कुमार लल्लू ने बताया कि आजादी की 75वीं वर्षगांठ कांग्रेस पार्टी बड़े धूमधाम से मनाएगी. स्वतंत्रता आंदोलन में कांग्रेस का इतिहास बलिदान और त्याग का रहा है. महासचिव प्रियंका गांधी के निर्देश पर इस अभियान को चलाया जाएगा. अभियान के दौरान प्रवास पर गए नेता और कार्यकर्ता गांवों में विभिन्न तरह के कार्यक्रमों को आयोजित करेंगे. चौपाल का आयोजन किया जाएगा, हर नेता और कार्यकर्ता को गांवों में श्रमदान करना होगा. 


सद्भावना दिवस के रूप में मनाई जाएगी राजीव गांधी की जयंती 


20 अगस्त को पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती सद्भावना दिवस के रूप में मनाई जाएगी. इस दिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा संविधान की शपथ चिन्हित गांवों में दोहराई जाएगी. इस महासंपर्क अभियान में स्वतंत्रता सेनानियों, उनके परिजनों और वरिष्ठ नागरिकों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जाएगा. साथ ही साथ इस महासंपर्क के दौरान मेरा देश- मेरा गांव कार्यक्रम के जरिये ग्रामीण जीवन की समस्याओं, खेती-बाड़ी, महंगाई, छुट्टा पशुओं की समस्या, बेरोजगारी समेत अन्य मसलों पर संवाद होगा. अजय लल्लू ने कहा कि, पिछले दिनों पार्टी ने भाजपा के जंगलराज, किसान विरोधी नीतियों, बढ़ती महंगाई, महिला सुरक्षा के सवाल पर हर विधानसभा में भाजपा गद्दी छोड़ो मार्च किया. अब घर घर सीधा संवाद कर लोगों के सामने सरकार की पोल खोलेंगे. अजय लल्लू ने आरोप लगाया कि, इस सरकार में 40 बड़े घोटाले हुए हैं, और कहा कि मुख्यमंत्री कहने को संत हैं, लेकिन सर से पांव तक भ्रष्टाचार में डूबे हैं.


ये भी पढ़ें.


Uttarakhand Politics: सोशल मीडिया पर पूर्व सीएम हरीश रावत और मंत्री रेखा आर्या उलझे, वार पलटवार से गर्म हो रही है उत्तराखंड की सियासत