बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट वीजे एंडी ने एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'मुझे बिल्कुल भी विश्वास नहीं होता कि घर में किसी का हरासमैंट हो रहा है और शो के मेकर्स इन सब हरकतो को सिर्फ और सिर्फ मनोरंजन कह रहे है. हस सभी अभिनव शुक्ला के साथ हैं.' सृष्टि रोड़े लिखती हैं कि, 'अभिनव शुक्ला तुमको हिमम्त नहीं हारनी है. ये लोग गलत है लेकिन तुम नहीं. ये सब बातें तुमको और भी स्ट्रन्ग बनाएंगीं.’
Bigg Boss 14: घर के एक्स कंटेस्टेंट Salman Khan पर हुए गुस्सा, Rakhi Sawant के सपोर्ट को लेकर कही ये बात
एबीपी न्यूज़ | 31 Jan 2021 08:20 PM (IST)
वीकेंड के वार में राखी सावंत को सपोर्ट करने को लेकर सलमान खान बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट के निशाने पर आ गए हैं.
बिग बॉस के वीकेंड के वार में इस बार सलमान खान ड्रामा क्वीन राखी सावंत को उनकी अश्लील हरकतों पर सपोर्ट करते दिखाई दिए. जिसे देख टीवी इंडस्ट्री के कई सितारे उनपर भड़कते हुए नज़र आ रहे हैं. आने वाले एपिसोड में सलमान खान राखी सावंत की वजह से रुबीना दिलाइक और अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukl) की क्लास लगाते हुए नज़र आएंगे. हाल ही में कलर्स टीवी ने अपकमिंग एपिसोड का एक प्रोमो सोशल मीडिया पर शेयर किया है जो काफी वायरल हो रहा है. इसी के साथ इस प्रोमो को देख कई टीवी स्टार सलमान से नराजगी जताते हुए नज़र आ रहे हैं. हाल ही में शेयर किए गए प्रोमो में सलमान खान अभिनव शुक्ला से कहते है कि, ‘घर के अंदर राखी सावंत सिर्फ और सिर्फ एंटरटेन कर रही थी और कुछ नहीं कर रही थी. मुझे उसमें कोई अश्लीलता हरकत नहीं दिखी. सलमान खान की बातें सुनकर अभिनव शुक्ला फूट-फूटकर कर रोने लगते हैं. जिसके बाद अभिनव शुक्ला 'बिग बॉस 14' का घर छोड़ने की जिद कर बैठेंगे.’ ये सब देखने के बाद टीवी के कई सितारे अभिनव शुक्ला के सपोर्ट में नज़र आए.