Bigg Boss 16 Latest Episode: बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16)  दिन-ब-दिन इंट्रेस्टिंग होता जा रहा है. पिछला एपिसोड भी ड्रामे और लड़ाई से भरपूर रहा. पहले अर्चना गौतम (Archana Gautam), सुंबुल तौकीर (Sumbul Touqeer) की लड़ाई हो गई फिर टीना दत्ता जब सुंबुल को सपोर्ट करने के लिए सामने आयीं तो अर्चना ने उनके करियर पर निशाना साध दिया जिससे घर का माहौल और गर्मा गया. ये सब तब शुरू हुआ जब अर्चना ने सुंबुल से पूछा कि सौंदर्या शर्मा (Soundarya Sharma) और गौतम विग (Gautam Vig) के बाथरूम में जाने वाली बात को वीकेंड का वार एपिसोड के बाद किसने सबके सामने फैलाया. सुंबुल ने कहा कि उन्होंने सिर्फ टीना दत्ता (Tina Dutta) से इस बारे में बात की थी और किसी से नहीं. 


इसके बाद अर्चना ने उनपर ऐसी बात लीक करने का आरोप लगाया और उनपर ये ताना मारा कि वो खुद लाइफ में खुद कुछ नहीं कर सकतीं इसलिए किसी के बारे में ऐसी बातें फैला रही हैं. तभी शालीन और टीना अर्चना को रोकते हैं कि वो सुंबुल से ऐसी बात ना करें.




टीना ने किया सुंबुल का सपोर्ट


टीना कहती हैं-मुझे तुमपर गर्व है सुंबुल, इतने नॉमिनेशन के बाद भी तुम यहां हो. इसके बाद अर्चना टीना और सुंबुल को टीवी एक्टर्स होने पर ताना मारती हैं और कहती हैं कि उन्होंने तो साउथ की फिल्मों में काम किया है. टीना इसपर कहती हैं-हम तुम्हारी तरह काम नहीं करते, किसने कहा कि मैंने फिल्में नहीं की? मैंने बहुत फिल्में की हैं. तुम जानती हो मैंने विधू विनोद चोपड़ा और रितुपर्णो घोष के साथ काम किया है जिनके तुमने नाम भी नहीं सुने होंगे. तुम्हें पांच जनम लग जाएंगे ऐसे दिग्गजों के साथ काम करने में और इन्हें जानने में.




अर्चना टीना से कहती हैं मैं 26 साल की उम्र में पांच फिल्में कर चुकी थी और एमएलए इलेक्शन में सेलेक्ट हो गई थी. अपने स्टेटस से मुझे कम्पेयर मत करो. तुम्हें छोटी फिल्मों में साइड रोल मिले होंगे. टीना कहती हैं किसका क्या स्टेटस है ये तुम्हें जल्द ही पता चल जायेगा.


ये भी पढ़ें: इस संस्था के लिए रणवीर सिंह ने किया यशराज फिल्म्स टैलेंट से किनारा! नाम जान रह जाएंगे दंग