Bigg Boss 15: बिग बॉस 15 का आगाज़ जल्द ही होने वाला है. जैसे ही बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss 15) खत्म होगा, वैसे ही कलर्स चैनल पर बिग बॉस 15 का असल खेल शुरू हो जाएगा. अब इसमें महज 3 हफ्ते ही बाकी हैं. बिग बॉस ओटीटी 6 हफ्तों के लिए था, जिसमें से 3 हफ्ते निकल चुके हैं. बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) को लेकर एक खास खबर सामने आ रही है, और वो ये है कि इस बार बिग बॉस की आवाज बदलने वाली है. यानि शुरुआत से लेकर अब तक सुनाई देने वाली वो दमदार आवाज इस बार सुनने को नहीं मिलेगी? ये सवाल बिग बॉस के सामने आए नए प्रोमो से उठने लगा है. 


क्या रेखा बनेंगीं घर की नई बिग बॉस
बिग बॉस 15 के प्रोमो अब सामने आ रहे हैं. हाल ही में कलर्स के इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए नए प्रोमो में नजर आ रहे हैं सलमान खान जो किसी जंगल में टहलते दिखाई दे रहे हैं और पीछे से एक फीमेल वॉइस सुनाई दे रही है. आवाज के पीछे जो चेहरा है, वो दिखाई नहीं दे रहा. वहीं इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है- सही पहचाना आपने. रेखा ही हैं बिग बॉस की नई आवाज़. सलमान खान और विश्वसुंदरी जल्द ही आ रहे हैं कलर्स पर. 






इस प्रोमो के सामने आने के बाद अब यही अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस बार बिग बॉस के घर में वो आइकॉनिक आवाज सुनाई नहीं देगी. और उसकी जगह सुनाई देगी एक्ट्रेस रेखा की आवाज. इस प्रोमो के सामने आने के बाद से बिग बॉस के फैंस इस पर खूब कमेंट कर रहे हैं. कुछ फैंस कह रहे हैं कि उन्हें बिग बॉस की आवाज ही पसंद है तो कुछ लिख रहे हैं बिग बॉस की आवाज मत बदलना. वहीं कहा ये भी जा रहा है कि इस बार कंटेस्टेंट को सलमान खान से मिलवाने और इंट्रोड्यूस करने का जिम्मा भी रेखा को ही सौंपा गया है जो अपने अंदाज में उनका परिचय सलमान खान और दर्शकों से करवाएंगीं.     


ये भी पढ़ेंः


Bigg Boss OTT: क्या Shamita Shetty-Raqesh Bapat और Pratik Sehajpal-Neha Bhasin BB15 में कर लेंगे जगह पक्की?


Bigg Boss 15: फोरेस्ट ऑफिसर बने सलमान खान, रेखा ने ज्वाइन किया शो, देखिए ये वीडियो