Bigg Boss Latest Episode: बिग बॉस 15 के लेटेस्ट एपिसोड में जमकर घमासान मचा है. एपिसोड की शुरुआत में ही घर में खाना बनाने और राशन को लेकर घमासान मचा. खाने की ड्यूटी से राजीव और प्रतीक को हटा दिया जाता है. बिग बॉस 15 के घर के इस हफ्ते के कैप्टन उमर रियाज तेजस्वी प्रकाश को खाने की ड्यूटी दे देते हैं. इसी के बाद बिग बॉस वीआईपी जोन के बारे में अनाउंस करते हैं. बिग बॉस की अनाउंसमेंट के बाद सभी घर वाले अपना गेम प्लान बदलने में लग जाते हैं. 

वीआईपी जोन का टास्क दिया जाता है जिस घर के कैप्टन यानी उमर रियाज लीड करते हैं. टास्क में सभी घर वालों को रस्सी से उमर की कमर से बांध दिया जाता है. जिसके बाद उमर एक-एक सदस्य को अपनी कमर से खोलते हैं. उमर जिन सदस्यों को कमर से खोलते जाते हैं वह वीआईपी जोन टास्क से बाहर होता जाता है. उमर सबसे पहले नेहा भसिन को वीआईपी जोन टास्क से बाहर करते हैं. इसके बाद राकेश और शमिता को बाहर किया जाता है.  

उमर रियाज के हाथ में पावर होने के कारण घर के सभी सदस्य उन्हें अपने हिसाब से मनाने की कोशिश में लगे नजर आते हैं. वीआईपी जोन की अनाउंसमेंट होने के बाद से ही करण कुंद्रा माइंड गेम खेलना शुरू कर देते हैं. विशाल भी अपने को सबसे स्ट्रांग कैंडिडेट बताते हैं. जय भानुशाली भी उमर से कहते हैं कि वह आखिरी तक जाकर खेलना चाहते हैं. 

बता दें कि जो सदस्य वीआईपी जोन में जाएगा वह सीधा फिनाले ट्रॉफी का दावेदार बन जाएगा. उमर रियाज लेटेस्ट एपिसोड में तीन सदस्यों को वीआईपी जोन के टास्क से बाहर कर देते हैं. अब अगले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि आखिर उमर अपने साथ किसे वीआईपी जोन में लेकर जाते हैं. वैसे 'द खबरी' के मुताबिक उमर रियाज अपने साथ वीआईपी जोन में करण कुंद्रा, निशांत भट्ट और तेजस्वी प्रकाश को लेकर जाएंगे. बिग बॉस आने वाले दिनों में काफी रोमांचक होने वाला है इसका अंदाजा हफ्ते की शुरुआत से देखने ही मिल रहा है.  

ये भी पढ़ें: Vicky Kaushal और Katrina Kaif की शादी की चर्चाओं के बीच Sidharth Malhotra ने अपने वेडिंग प्लांस को लेकर कही ये बड़ी बात 

Anupamaa Serial: अनुपमा ने तोड़े पारितोश से सारे रिश्ते, घर से धक्के मारकर बाहर निकाला, अनुज कपाड़िया ने लिया ये फैसला