Bigg Boss 14: विकास गुप्ता ने स्वास्थ्य ठीक होने के बाद फिर से बिग बॉस 14 में एंट्री कर ली है. मास्टरमाइंड के नाम से पॉपुलर विकास बतौर चैलेंजर घर में आए और कुछ नए ट्विस्ट लाए. घर के कई कंटेस्टेंट्स के साथ उनकी लड़ाई हुई. उनकी अर्शी खान और राखी सावंत समेत कई लोगों से भी लड़ाई हुई. लेकिन पिछले कई एपिसोड से राखी सावंत और उनके बीच काफी अच्छे संबंध है.


विकास और राखी भाई-बहन की तरह व्यवहार कर रहे हैं. दोबारा एंट्री करने के बाद, वह राखी सावंत के लिए एक बॉक्स लेकर आए, जिसमें ज्वैलरी रखी थी. राखी सावंत की तरफ विकास का ये व्यवहार लोगों का दिल जीत रहा है. विकास की टीम ने एक इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में हम देख सकते हैं कि विकास राखी को एक बॉक्स देते हैं और कहते हैं कि वह इसकी हकदार हैं.


राखी को ज्वैलरी देते हैं विकास


वीडियो में, विकास राखी को ज्वैलरी का बॉक्स देते हैं. इस पर राखी उनसे पूछती हैं,"आप मेरे लिए लाए हैं". इस पर विकास कहते हैं,"आप अक्सर कहते थे कि मेरे पास ज्वैलरी नहीं है." राखी इस पर इमोशनल होते हुए कहती हैं,"मेरे लिए कभी कोई कुछ नहीं लाया." इस पर विकास उन्हें कहते हैं,"आप बहुत मेहनत करते हो, बहुत मेहनत करते हो, अपने लिए करते हो, शो के लिए करते हो. दिखता है यार."


यहां देखिए राखी सावंत और विकास गुप्ता का इमोशनल वीडियो-





विकास को गले लगाती हैं राखी

विकास आगे कहते हैं,"कुछ चीजें ध्यान में रखते हैं." इसके बाद राखी बहुत ज्यादा इमोशनल होकर रोने लगती हैं. विकास उन्हें चुप करवाते हैं और राखी खुशी-खुशी बॉक्स लेते हैं. इसके बाद विकास उन्हें बॉक्स खोल कर उन्हें एक ईयरिंग पहना के दिखाते हैं. इतने में रुबीना वहां पहुंचती हैं और ईयरिंग की तारीफ करती हैं. राखी काफी खुश होती हैं और विकास को गले लगाती हैं.


ये भी पढ़ें-


अनिल कपूर ने खोला राज!, ‘दिल धड़कने दो’ में आखिर क्यों नहीं करना चाहते थे प्रियंका चोपड़ा के पिता का रोल


गब्बर सिंह को इसलिए मिली थी सजा, यूपी पुलिस ने खोला राज साथ ही दिया यह खास मैसेज