Bigg Boss 14 के घर में जब से विकास गुप्ता ने एंट्री ली है तभी से उनकी गेम शुरु हो गई है. सलमान खान ने विकास गुप्ता को घर में एंट्री लेने से पहले की सीक्रेट टास्क दिए थे. जिन्हें विकास गुप्ता घर में करते नजर आ रहे हैं. विकास घर में अपनी गेम को आगे बढ़ाने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं. आपको बता दें वो कौन से टास्क हैं जो विकास गुप्ता को सलमान खान ने घर में आने से पहले दिया था. पहला टास्क था कि घर में 3 से 4 दिन में घर का सारा राशन खत्म करना है., इसके अलावा रात को सभी घरवालों की नींद खराब करना और साथ ही अभिनव और रुबिना के बीच लड़ाई करवाने जैसे टास्ट मिले हैं.





घर में सुबह होते ही अर्शी खान और विकास गुप्ता की लड़ाई देखने को मिलती है. अर्शी खान सभी घरवालों को ये बताती हैं कि विकास गुप्ता को कोई सीक्रेट टास्ट मिला है. तभी विकास घर का सारा राशन खत्म करने में लगा हुआ है और सबकी रोज रात को नींद खराब करता है. वहीं घर में अभिनव शुक्ला, रुबीना दिलैक, जैस्मिन भसीन और राहुल महाजन साथ मैं बैठ कर बात कर रहे थे. जिसमें अभिनव राशन का मुद्दा लेकर बात करते हैं और कहते हैं कि जितना खाएगा उसे भूखा रहना पड़ेगा. वहीं रुबीना बोलती हैं कि ऐसे में तो सारे घर को भूखा रहना पड़ेगा. दही खत्म हो गया है.





इसी बीच विकास गुप्ता पपीता खाने जा रहे होते हैं. तभी मनु पंजाबी उनके हाथ से पपीता छीन लेते हैं और कहते हैं कि, आप फिर से पपीता क्यों काट रहे हो. सबकुछ खत्म हो जाएगा. आप दूसरों के लिए भी छोड़ो. छोड़ दो, किसी और को खाने दो.'