बिग बॉस 14 के वीकेंड का वार में इस बार अर्शी खान को फटकार लगने वाली है. चैनल ने शो का एक प्रोमो शेयर किया है जिसमें घरवाले घर के दो सबसे बदतमीज लोगों को तमीज का डोज दे रहे हैं. इन प्रोमो में सलमान सभी से कहते हैं कि उनके मुताबिक घर के कौन से दो लोगों को तमीज के डोज की जरुरत है.


रुबीना दिलैक सबसे पहले  बोलती हैं कि तमीज का यह पहला शॉट उस इंसान के लिए होना चाहिए जिसने घर का माहौल एकदम बदनुमा कर दिया है. वो किसी की इज्जत नहीं करती हैं. रुबीना जब यह कह रही होती हैं तो पीछे से अर्शी कहीं और चली जाती हैं. यह देखकर सलमान रुबीना से अर्शी के पीछे जाकर उन्हें तमीज का डोज देने के लिए कहते हैं.






इसके बाद रुबीना अर्शी के पीछे भागते हुए कहती हैं- ऐसे कैसे बचेंगे ये, हमारे घर का माहौल इतना गंदा करने के लिए. इतना कहकर वह अर्शी के मुंह में तमीज का डोज देती हैं. राहुल महाजन और अभिनव शुक्ला भी अर्शी को तमीज का डोज देते हैं.


शो की दूसरी कंटेस्टेंट जिसे तमीज का डोज दिया जाता है वह राखी सावंत हैं जिन्हें अली गोनी, जैस्मिन भसीन, रुबीना दिलैक, निक्की तंबोली, एजाज खान सभी तमीज का डोज देते हैं. तमीज के डोज में निक्की तंबोली और जैस्मिन भसीन का नाम भी लिया जाता है.






बता दें इससे पहले एपिसोड का एक टीजर सामने आया था जिसमें सलमान खान अर्शी को गलत भाषा का प्रयोग करने के लिए उन्हें फटकार लगाते नजर आए थे.


यह भी पढ़ें:


मां बनने के बाद पूरी तरह बदल चुका है सपना चौधरी का लुक, सर पर टोपी, स्वेटर, ऊनी जुराबें पहने अब ऐसी दिखती हैं मशहूर डांसर