बिग बॉस के घर में कभी लड़ाई, कभी प्यार तो कभी दोस्ती दिखाई देती है. हाल ही में निक्की तंबोली ने बताया कि वो अली गोनी को पसंद करती हैं. वहीं शो में राखी सावंत और निक्की तंबोली, अली गोनी को लेकर बात करते नज़र आए थे. बिग बॉस सीजन 14 में अब एंटरटेनमेंट का तगड़ा डोज देखने को मिल रहा है. राखी सावंत अपने ड्रामों के लिए जानी जाती है और राखी शो में एंटरटेन करने के लिए अपनी फुल परफॉर्मेंस दे रही हैं.






बिग बॉस के घर में राखी सभी को हंसाने के बदले डराती हुई दिखाई दे रही हैं. हाल ही में कलर्स टीवी ने आने वाले एपिसोड का एक प्रोमो वीडियो शेयर किया है. जिसमें राखी सावंत बहुत ही अजीबो गरीब चीज़े करती दिखाई दे रही हैं. सोशल मीडिया पर कलर्स टीवी का ये प्रोमो काफी वायरल हो रहा है. प्रोमो को देख ऐसा लग रहा है जैसे राखी सावंक के अंदर कोई भूत आ गया हो. ये ही नहीं राखी सावंत बार-बार अर्शी खान से ये कहती नज़र आ रही है कि ये मेरा घर है.






प्रोमो को आगे देखने के बाद राखी अपने आप को शीशे में लगातार देखती रहती हैं और रोने लगती हैं. राखी की ये सब हरकतो को देखने के बाद सभी घरवाले बुरी तरह से डर जाते है और एजाज खान अली गोनी को ये भी कहते दिखाई देते है मुझे अब सच में बहुत डर लग रहा है राखी सावंत से. प्रोमो को देख सभी दर्शक और फैंस लगातार कमेंट करते नज़र आ रहे है.