श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षा बलों ने एक आतंकवादी को मार गिराया है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने जेनापोरा क्षेत्र के मेल्हुरा में घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया था. उन्होंने कहा कि आतंकियों द्वारा सुरक्षा बलों पर की गई गोलीबारी के बाद तलाशी अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया.

शनिवार को ही जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में सुरक्षा बलों ने आईईडी बनाने में माहिर लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी नासिर उर्फ शकील साब उर्फ शक भाई को मार गिराया था.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाबलों को दक्षिणी कश्मीर के अनंतनाग जिले के लारनू में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी जिसके बाद आज सुबह तलाशी अभियान शुरू किया गया.