बिग बॉस 14 के लेटेस्ट एपिसोड में काफी एंटरटेनिंग और इमोशनल रहा. हमने देखा की अली गोनी वीडियो कॉल के जरिए अपनी मां और भांजी से बात कर काफी इमोशनल हुए और इसके बाद रुबीना दिलाइक ने घरवालों के साथ पहाड़ी डांस किया. इसके बाद बिग बॉस ने राखी सावंत की पिज्जा खाने की इच्छा को पूरा किया. राखी के साथ बिग बॉस ने अन्य कंटेस्टेंट्स को पिज्जा ट्रीट दिया.
इसके बाद हमने देखा कि राखाी सावंत और राहुल वैद्य ने फिल्म 'राम तेरी गंगा मैली' का एक सीन रिक्रिएट किया, जिसने सबको हंसाया. अब आज आने वाले एपिसोड की बात करते हैं. हम देखेंगे कि भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया बिग बॉस के घर में एंट्री करते हैं और अपने कॉमिक पंचेस मारते हैं. बाद में, निक्की तम्बोली को अन्य कंटेस्टेंट्स टारगेट करते हैं.
राखी सावंत ने बताया नागिन
अली गोनी कहते हैं कि निक्की गोनी जताती हैं कि वह लोगों के लिए जो कुछ भी करती हैं. जबकि रुबीना निक्की को घर की सबसे ज्यादा कन्फ्यूज कंटेस्टेंट बताती है. राखी सावंत निक्की को काली नागिन कहती हैं. प्रोमो के आखिरी में हम देखते हैं कि राजकुमार राव घर में एंट्री करते हैं और घरवालों से कहते हैं कि अब बहुत बड़ा ट्विस्ट आने वाला है और सीन पलटेगा.
यहां देखिए बिग बॉस का एक वीडियो-
ऐसा है निक्की और राहुल का रिलेशन
हालांकि निक्की तम्बोली और राहुल वैद्य के बीच प्यार और नफरत का रिलेशनशिप रहा है. निक्की की बहन ने ई टाइम्स से कहा, "मुझे लगता है कि हमारे जीवन में हमारे पास एक भाई या बहन है जिसके साथ हम नहीं रह सकते और न ही हम उनसे दूर रह सकते हैं. तेरे से तो बनती भी नहीं और तेरे बिना जमती भी नहीं... मुझे लगता है कि निक्की और राहुल का रिलेशनशिप ऐसा ही है.
सच्चा रिलेशन
वह आगे कहती हैं, "उनका रिश्ता प्यार और नफरत के रिश्ते से भरा है. वास्तव में, मुझे उनका रिलेशन बहुत प्यारा लगता है और मुझे लगता है कि अगर आप अपने वास्तविक स्वभाव में हैं, तो सब कुछ मीठा नहीं हो सकता है. उनके रिश्ते में उतार-चढ़ाव से पता चलता है कि उनका रिलेशन सच्चा है."
ये भी पढ़ें-
IPL ऑक्शन में दिखे शाहरुख खान के बेटे और जूही चावला की बेटी, सोशल मीडिया पर मिल रहे ऐसे रिएक्शन