बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान अब से किसी भी पल अपने दूसरे बच्चे को जन्म दे सकती हैं. अभिनेत्री के फैंस, परिवार सभी उनके दूसरे बच्चे के जन्म का इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में करीना कपूर के चाहने वालों ने उन्हें तोहफे भेजना शुरू कर दिया है.

सोशल मीडिया पर तोहफे की शेयर की तस्वीर 

करीना कपूर खान ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तोहफे की तस्वीरों को शेयर किया है साथ ही भेजने वालों का धन्यवाद भी किया है. फूल, चॉकलेट, बेबी प्रोडक्ट्स जैसे तोहफे लगातार उनके घर पहुंच रहे हैं. बताया जा रहा है कि करीना कपूर को बच्चे को जन्म देने की डेट वेलेंटाइन डे के आसपास की थी लेकिन इंतजार अब भी बरकरार है. करीना किसी भी पल अब अपने दूसरे बच्चे को जन्म दे सकती हैं.

किसी भी पल दूसरे बच्चे को जन्म दे सकती हैं करीना

करीना का परिवार इस वक्त पूरी तरह उनके आसपास ही बना हुआ है. बहन से लेकर उनके मां-बाप लगातार उनके साथ ही है. वहीं, करीना के पति सैफ अली खान अपने बेटे तैमूर के साथ वक्त गुजार उनका ख्याल रख रहे हैं. मिली जानकारी के मुताबिक, सैफ और उनका परिवार दूसरे बच्चे के वेलकम की तैयारी भी कर रहे हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि सैफ अपने करीबी यार दोस्त और परिवार के सदस्यों के साथ बच्चे के जन्म का जश्न मना सकते हैं.

यह भी पढ़ें.

IPL ऑक्शन में दिखे शाहरुख खान के बेटे और जूही चावला की बेटी, सोशल मीडिया पर मिल रहे ऐसे रिएक्शन

The Kapil Sharma Show: सलमान खान ने नहीं किया सुनील ग्रोवर को कॉल, अफवाह हैं शो में कमबैक की खबरें