बिग बॉस 14 में बतौर चैलेंजर एंट्री करने वाली अर्शी खान ने सोशल मीडिया पर बेहद सुंदर तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में उनके साथ घर में कंटेस्टेंट रहीं जैस्मीन भसीन भी हैं. इस तस्वीर में दोनों के चेहरे पर एक लंबी मुस्कान देखने को मिल रही है. यह एक सेल्फी है. अर्शी ने इस सेल्फी को शेयर करते हुए अर्शी खान ने जैस्मीन की उर्दू अल्फाजों में तारीफ की है.


अर्शी खान का जो स्टाइल आपने बिग बॉस 14 में आप सभी ने देखा था, उसी अंदाज में उन्होंने जैस्मीन के लिए कैप्शन लिखा है. उन्होंने लिखा,"इस खातून की मुस्कराहट काफी दिल नशीं है." अर्शी की इस पोस्ट पर जैस्मीन और अर्शी के फैंस भी कमेंट कर दोनों की खूबसूरती और उनके स्माइल की तारीफ कर रहे हैं.


यहां देखिए अर्शी के साथ जैस्मीन भसीन-





फैंस ने किया कमेंट-


एक फैन इस तस्वीर पर कमेट किया,"वॉव! जैस्मीन की स्माइल बहुत ही सुंदर है. आपकी भी स्माइल भी बहुत सुंदर है. मैंने आपको बिग बॉस 14 में बहुत पसंद किया. आपका दिल बहुत अच्छा है. आपने हमेशा अच्छा किया और जैस्मीन के लिए हमेशा अच्छा कहा." इस पोस्ट पर जैस्मीन के ब्वॉयफ्रेंड और बिग बॉस 14 के कंटेस्टेंट रहे अली गोनी ने शानदार रिएक्शन दिया.


यहां देखिए अर्शी के साथ अली गोनी-





अली गोनी ने दिया ये रिएक्शन-


अली गोनी अर्शी की इस पोस्ट पर कमेंट करते हैं,"हमसे पूछो". इस कमेंट के साथ अली आखों में दिल बने इमोजी को भी शामिल करते हैं. वहीं, अर्शी के इस पोस्ट पर जैस्मीन भी रिएक्शन देती हैं. वह कमेंट में किस वाले इमोजी को पोस्ट करती है. अर्शी, जैस्मीन और अली हाल ही में बिग बॉस 14 की आफ्टर पार्टी में साथ नजर आए थे. हालांकि शो में दोनों के बीच उतनी अच्छी बॉन्डिंग देखने को नहीं मिली थी.


ये भी पढ़ें-


What! निक जोनास और जमीला के 'तलाक' पर प्रियंका चोपड़ा ने दिया रिएक्शन, वायरल हो रहा है ये ट्वीट


52 साल की उम्र में भाग्यश्री समुद्र किनारे बालकनी में यूं झूमती आईं नजर, एक्ट्रेस की मस्ती का ये Video Viral