बॉलीवुड की कई ऐसी फ़िल्में हैं जिनके बारे में आपको कभी सुनने को नहीं मिलेगा, क्योंकि यह फ़िल्में कभी रिलीज ही नहीं हो सकीं. इन फिल्मों के रिलीज ना होने के पीछे कई वजहें बताई जाती हैं जैसे स्टार्स के बीच के ईगो इश्यूज या किसी की अकस्मात् मौत. आज के इस आर्टिकल में आइए जानते हैं ऐसी ही कुछ फ़िल्में के बारे में..


देवा



फिल्ममेकर सुभाष घई एक्टर अमिताभ बच्चन के साथ सन 1987 में फिल्म देवा बना रहे थे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक हफ्ते तक इस फिल्म की शूटिंग भी कर ली गई थी लेकिन बताते हैं कि इसी दौरान सुभाष घई और अमिताभ के बीच ऐसा कुछ हुआ कि यह फिल्म हमेशा-हमेशा के लिए ठन्डे बसते में चली गई थी.


अपना पराया



सन 1970 के दशक में बनने वाली फिल्म ‘अपना पराया’ में पहले अमिताभ बच्चन और रेखा को लिया जाना था. हालांकि, उस दौर में अमिताभ के लगातार फ्लॉप होने के चलते डायरेक्टर ने उनकी जगह संजय खान को बतौर हीरो कास्ट कर लिया था. यह फिल्म दुनिया का मेला नाम से रिलीज हुई और बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई. वहीं, ठीक इसी समय अमिताभ बच्चन की फिल्म जंजीर भी रिलीज हुई थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के सभी रिकार्ड्स तोड़ दिए थे.


टाइम मशीन



फिल्ममेकर शेखर कपूर सन 1992 में फिल्म टाइम मशीन बना रहे थे. इस फिल्म में आमिर खान, रवीना टंडन, रेखा और नसीरुद्दीन शाह मुख्य भूमिका में थे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस फिल्म का एक बड़ा हिस्सा शूट भी हो चुका था लेकिन तभी शेखर के सामने फंड्स की एक बड़ी समस्या आ खड़ी हुई जिसके बाद यह फिल्म कभी फ्लोर पर वापस नहीं सकी.


परिणाम



सन 90 के दशक में एक्टर अक्षय कुमार और एक्ट्रेस दिव्या भारती को लेकर फिल्म परिणाम बनाई जा रही थी. हालांकि, एक्ट्रेस दिव्या भारती की अकस्मात् मृत्यु के बाद यह फिल्म हमेशा-हमेशा के लिए बंद कर दी गई थी.


दस 



एक्टर संजय दत्त और सलमान खान को लेकर बनाई जा रही यह फिल्म बॉलीवुड के इतिहास की सबसे बड़ी एक्शन फिल्म साबित हो सकती थी. इस फिल्म में संजय और सलमान ऐसे सीक्रेट एजेंट्स का रोल निभाने वाले थे जो भारत-पाकिस्तान युद्ध को रोकने में लगे थे. हालांकि, यह फिल्म पूरी होती इससे पहले ही इसके डायरेक्टर मुकुल आनंद का निधन हो गया और इस तरह यह फिल्म भी हमेशा - हमेशा के लिए डिब्बा बंद हो गई.