Bhuj: The Pride Of India Trailer: बॉलीवुड स्टार अजय देवगन और सोनाक्षी सिन्हा की आने वाली फिल्म 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. फिल्म का ट्रेलर जबरदस्त एक्शन सीन से शुरू होता है और लास्ट तक पलक झपकने का मन ही नहीं करता. फिल्म के डायलॉग ऐसे हैं कि ये आपको रगो में खून को और तेजी से बहाना शुरू कर देंगे. एक बार फिर से अजय देवगन सैनिक की भूमिका में फैंस को खुश करते दिखाई दे रहे हैं तो वहीं संजय दत्त का ये किरदार भी सभी को खासा इंप्रेस करने वाला है. 


ये हैं फिल्म के ट्रेलर के कुछ जबरदस्त डायलॉग्स:



  • मराठा सिर्फ दो ही बात जानता है- मारना या मरना

  • कबीरा, क्यों जंग का ऐलान है... आज खुदा भी परेशान है

  • ताजमहल प्यार की निशानी है... तो हिंदुस्तान तेरे बाप की कहानी है

  • या खुदा तेरी अदालत में मेरी एक जमानत रखना... मै रहूं या ना रहूं, मेरे हिंदुस्तान को सलामत रखना

  • है लिए हथियार दुश्मन ताख में बैठा उधर... और हम तैयार हैं सीना लिए अपना इधर...

  • खून से खेलेंगे होली अगर वतन मुश्किल में है... सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है...

  • जब तक सूरज चंदा चमके... तब तक ये हिंदुस्तान रहे

  • और इसी हिंदुस्तान के लिए हमें लड़ना है... और अगर जरूरत पड़ी को बलिदान देना है...

  • जिस दिन लड़ाई जीतूंगा, उसी दिन पगड़ी पहनूंगा

  • मेरे मरने का मातम मत करना... मैंने खुद ही शहादत चुनी है... मैं जीता हूं मरने के लिए... मेरा नाम है सिपाही


आपको बता दें कि यह फिल्म 13 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म के ट्रेलर को आउट हुए अभी कुछ ही समय हुआ है और कुछ ही देर में इसने धमाल मचा दिया है. ट्रेलर में अजय देवगन की दमदार आवाज सुनने को मिल रही है. 


अजय देवगन ने जिस तरह से डायलॉग बोला है, वह फैन्स को काफी पसंद आ रहा है. ट्रेलर में नोरा फतेही, संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा और अजय देवगन दिखाई दे रहे हैं. ये चारों ही अपने-अपने कैरेक्टर में जबरदस्त लग रहे हैं. फिल्म का टीजर देख कर ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह फिल्म सुपरहिट होने वाली हो. फैन्स ने ट्रेलर पर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं देनी शुरू कर दी है.


यहां देखिए फिल्म भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया का ट्रेलर: